पूर्णिया : हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जाधारियों को खाली कराने पुलिस टीम पर ईंट पत्थरों से हमला…कई पुलिसकर्मी हुए घायल…कई नामजद सहित अज्ञात पर मामला दर्ज…पुलिस टीम पर हमला करवाने के लिए एक जमीन दलाल ने रची थी पूरी साजिश…पढ़ें कौन है वो जमीन दलाल

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-10 अगस्त(राजेश कुमार झा)पिछले 20 वर्षों से हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध कब्जाधारियों को खाली कराने गई पुलिस टीम पर अवैध कब्जाधारियों ने हमला बोल दिया.जिससे कई पुलिसकर्मियों को चोटें लगी एवं कई पुलिसकर्मी घायल हो गए.जिन्हें तत्काल इलाज के लिए अस्पताल ले जाना पड़ा.बताते चलें की हाउसिंग बोर्ड की जमीन को शहर के एक जमीन दलाल ने अवैध कागज बनाकर औने पौने दामों में लोगों को बेच दिया.

इस मामले को लेकर कई बार पुलिस द्वारा अवैध कब्जाधारियों को जमीन खाली करने का नोटिस जारी किया गया.लेकिन किसी ने भी जमीन को खाली नहीं किया.कई बार हाउसिंग बोर्ड भागलपुर से अधिकारी आए और जमीन की नापी कर अवैध रूप से कब्जा कर रहे लोगों को खाली करने का आदेश दिया.लेकिन एक भी खाली नहीं किया.इसी को लेकर भागलपुर से आई हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने पूर्णिया सदर एसडीओ को अवैध कब्जाधारियों को हटाने के लिए पुलिस बल उपलब्ध करवाने के लिए पत्र लिखा.

सदर एसडीओ राकेश रमन ने मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की उपलब्धता देने के लिए आदेश जारी किया.मजिस्ट्रेट ने पुलिस बल के साथ हाउसिंग बोर्ड की जमीन पर अवैध रूप से रह रहे अवैध कब्जाधारियों को जमीन खाली करने के लिए कहा.इतना सुनते ही अवैध कब्जाधारियों ने पुलिस बल पर ईंट पत्थरों से हमला कर दिया.मजिस्ट्रेट के लाख समझाने के बाबजूद लोगों ने एक नहीं सुनी.सूत्रों के मुताबिक इन सभी के पीछे एक जमीन दलाल है,

जो उन लोगों को उकसा कर जमीन नहीं खाली करने के लिए कहा.जमीन दलाल ने कहा की जैसे ही पुलिस बल जमीन खाली करवाने आएगी. उसी वक्त ईंट पत्थरों से हमला कर देना.फिलहाल पुलिस इस बात का पता लगा रही है की वो जमीन दलाल कौन है.जिसने अवैध कब्जाधारियों को उकसाने में अहम भूमिका निभाई है.इस घटना को लेकर भागलपुर से आए हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों ने के0 हाट थाने में कई नामजद और अज्ञात लोगों पर मामला दर्ज करवाने की तैयारी कर रहे है.