समस्तीपुर की सांसद शांभवी जनता को दिए गए वादे पर हर समय खरी उतरने के प्रयास में लगी हुई है

समस्तीपुर

कौशल। समस्तीपुर लोकसभा क्षेत्र के कर्मठ ईमानदार एवं लोकप्रिय माने जाने वाली की सांसद शांभवी चौधरी से क्षेत्र की जनता काफी खुश दिखाई पड़ रही है। हालांकि चुनाव संपन्न हुए अभी मात्र 2 महीने ही हुए हैं। लेकिन शांभवी चौधरी के मतदाताओं का यह मानना है कि चुनाव के दौरान जो भी वादा शांभवी चौधरी के किया गया था उसे वह पूरा करने की हर कोशिश करेगी।

लोकसभा चुनाव के दौरान प्रचार के आरंभ में ही सांसद ने हम लोगों की मांग पर यह वादा किया था कि चुनाव समाप्त होते ही समस्तीपुर शहर के रेलवे गुमटी संख्या 53 एवं समस्तीपुर दरभंगा रेल खंड मुक्तापुर रेल गमटी पर निश्चित ही फ्लाई ओवर निर्माण के लिए हर संभव प्रयास करूंगी। और इस प्रयास के दौरान राज सरकारके द्वारा कुछ सप्ताह पूर्व फ्लावर बनवाने की घोषणा भी कर दी गई।

संसद के वर्तमान सत्र में भी समस्तीपुर की सांसद शांभवी चौधरी ने अपनी तर्कपूर्ण बातों को सदन के पटल पर रखकर क्षेत्र की जनता के बीच काफी वाहवाही लूट ली है। इतना ही नहीं देश की सबसे कम उम्र की महिला सांसद होने का गौरव प्राप्त कर चुकी शांभवी चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भी दिल्ली में एक औपचारिक मुलाकात करने के दौरान क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया है।

जानकार बताते हैं कि मुलाकात के दौरान प्रधानमंत्री, अपने व्यवहार कुशल इस सांसद से समस्तीपुर समेत बिहार की कई समस्याओं पर बात की और हर संभव मदद करने का भी आश्वासन दिया है। सांसद शांभवी चौधरी ने अपनी मुलाकात की तस्वीरें भी एक्स के अपनी सोशल अकाउंट एक्स पर शेर की है।

प्रधानमंत्री‌ से भेंट के दौरान सांसद के पिता व राज्य सरकार में मंत्री अशोक चौधरी, उनकी मां और पति सायन कुणाल भी मौजूद थे। विदित हो कि लोकसभा चुनाव के दौरान दरभंगा में आयोजित आमसभा में पीएम नरेंद्र मोदी ने शांभवी चौधरी को अपनी बेटी कह कर संबोधित करने के साथ-साथ चुनाव में विजयी होने का भी‌ आशीर्वाद दिया था।

इधर शहर के सबसे वरिष्ठअधिवक्ता एवं समस्तीपुर बार एसोसिएशन के सचिव विमल किशोर राय, संत कबीर कॉलेज पूर्व प्राचार्य वेद नारायण राय पीएचइडी विभाग के रिटायर्ड अधिकारी एवं अशोक कुमार शर्मा एवं पत्रकार तरुण कुमार समेत बहुत सारे लोगों ने बताया कि समस्तीपुर की संसद के क्रियाकलापों से क्षेत्रकी जनता काफी खुश दिखाई पड़ रही है।

इन लोगों का कहना है कि सांसद शांभवी चौधरी उच्च स्तर की पढ़ाई करने के साथ-साथ एक राजनीतिक परिवार से आती है। ऐसे में शांभवी जनता की नब्ज टटोलकर उनकी क्या जरूरत है, उसे पूरा करने के लिए हर संभव प्रयास में लगी हुई है।