विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की बड़ी पार्टियों को झटका, भाजपा, जदयू और बसपा के कई नेता राजद में शामिल

पटना

विपिन कुमार। विधानसभा चुनाव से पहले बिहार की बड़ी पार्टियों को झटका लगा है। भाजपा, जदयू और बहुजन समाज पार्टी के कई नेता सोमवार को राजद में शामिल हो गए हैं। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने इन नेताओं को राजद की सदस्यता प्रदान की। यह जानकारी पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने दी।

एजाज अहमद ने बताया भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी अभिमन्यु कुमार, जदयू नेत्री लक्ष्मी चंद्रा, बसपा नेता सह मुजफ्फरपुर के पुर्व जिला अध्यक्ष विजय राम, जदयू नेता सैयद वसीम सज्जाद वारसी, रामशरण सहनी और अन्य कई नेता राजद में शामिल हो गए हैं।

राजद की सदस्यता ग्रहण करने वालों में भाजपा के सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश प्रभारी अभिमन्यु कुमार गुप्ता, जदयू नेत्री सह पूर्व प्रमुख लक्ष्मी चन्द्रा, बसपा नेता सह मुजफ्फरपुर के पूर्व जिला अध्यक्ष विजय राम, जदयू नेता सैयद वसीम सज्जाद वारसी, सोनू कुमार पांडेय, संतोष पासवान, अखिलेश कुमार उर्फ दिलीप पटेल, गुलाम मुस्तफा वारसी,

नितेश चंद्र राम, रामशरण सहनी, अशोक भगत, दीपक सिंह, वार्ड पार्षद रामकुमार मोनू, अमित कुमार, राम मोहन पासवान प्रमुख हैं। इस मौके पर इन नेताओं को पार्टी ने ‘गोपालगंज टू रायसीना’ पुस्तक देकर सम्मानित किया।

मौके पर राजद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष उदय नारायण चौधरी, प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. तनवीर हसन, पूर्व मंत्री इसराइल मंसूरी, प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद, प्रदेश महासचिव बल्ली यादव, प्रमोद कुमार राम व निर्भय कुमार आंबेदकर मौजूद थे। राजद की सदस्यता लेने के बाद सभी नेताओं ने तेजस्वी यादव से भी मुलाक़ात की।