Independence Day 2024: CM नीतीश ने पटना के गांधी मैदान में किया झंडोतोलन, चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बलों की हुई तैनाती

पटना

बीपी डेस्क। स्वतंत्रता दिवस को पटना के गांधी मैदान में गुरुवार को मुख्य समारोह का आयोजन किया गया जहां मुख्यमंत्री नीतीश कुमार झंडोतोलन किया. इस दौरान सीएम नीतीश ने सुरक्षा बलों की सलामी ली. साथ ही जवानों ने परेड किया. इस कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी दिखी. जिला प्रशासन की ओर से समारोह की सभी तैयारियां पूरी की गई थी.

वहीं, बारिश की आशंका को लेकर गांधी मैदान में वाटरप्रूफ पंडाल बनाया गया था, जिसमें 30 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की गई थी.व हीं, इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने मंच से सभा को संबोधित किया. उन्होंने बिहार वासियो को स्वतंत्रता दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी. साथ ही शिक्षा, सुरक्षा, स्वास्थ्य और नौकरी पर सरकार का रोडमैप बताया और विपक्ष पर हमला भी बोला.

बता दें कि स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम को लेकर सभी मेहमान सुबह 8:30 बजे तक अपनी जगह पर पहुंच गए. स्वतंत्रता दिवस समारोह में 13 झांकियां भी निकाली गई. इन झांकियों के जरिए सरकार की विकासात्मक और लोक कल्याणकारी योजनाओं, समाज सुधार अभियान और महिला सशक्तिकरण कार्यक्रमों को दिखाया गया. सुरक्षा के दृष्टिकोण से झांकी की संरचना की ऊंचाई अधिकतम 15 फीट निर्धारित की गई थी.

गांधी मैदान की सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था की गई थी. 98 मजिस्ट्रेट और 1000 से अधिक पुलिसकर्मी इस दौरान सुरक्षा में तैनात रहें. सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए पूरे गांधी मैदान को चार सेक्टर में बांटा गया था. हर सेक्टर की जिम्मेदार अलग-अलग अधिकारी को सौंपी गई थी. गांधी मैदान में अस्थाई नियंत्रण कक्ष भी बनाया गया था. वहीं, दर्शकों के लिए पंडाल बनाया गया था, जिससे बारिश होने पर दर्शकों को परेशानी नहीं होगी. ऊंची इमारतों पर भी सुरक्षा के लिए जवान तैनात किए गए थे. सादे कपड़ों में भी पुलिसकर्मी चप्पे-चप्पे पर नजर रखे हुए थे.