डुमरांवः‘एक शाम शहीदों के नाम’कार्यक्रम में गीत संगीत की बहती रही अविरल धारा….

बक्सर

जिला प्रशासन द्वारा आयोजित संास्कृतिक कार्यक्रम में श्रोता झूूमते रहे…

वीर रस से लेकर श्रृंगार रस के गीत संगीत का क्रम धारा बहती रही

बक्सर/बिफोर प्रिंट। मातृभूमि को अंग्रेजांे की दासता से मुक्ति दिलाने के क्रम में 16 अगस्त सन् 42 को शहादत देने वाले डुमरांव के अमर शहीदों की याद में जिला प्रशासन के सौजन्य से शुक्रवार को एक शाम बलिदानियों के नाम विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

डुमरांव स्थित कृषि कालेज के सांस्कृतिक भवन में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में सरकार के युवा व कला संस्कृति विभाग पटना के कलाकारो ने भाग लिया और वीर रस से लेकर श्रृंगार रस से जुड़े गीत-संगीत प्रस्तुत कर श्रोताओं को झूमने पर विवश कर दिया। कलाकारों द्वारा प्रस्तुत गीत-संगीत का दौर देर रात तक चलता रहा। कलाकारों की बेहतर गायकी पर श्रोताओं के तालियों की गूंज से कार्यक्रम स्थल गूंजायमान रहा।

कला संस्कृति विभाग के कलाकारो की टीम में गायिका साधना कुमारी, गायक ब्रजेश कुमार एवं गायक अशोक कुमार के गायन सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध रहे। टीम के सदस्य सत्येन्द्र कुमार ने देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत कर श्रोताओं को ताली बजाने पर विवश कर डाला। कार्यक्रम के दौरान आॅरगन पर रत्नेश कुमार, ढ़ोलक पर संतोष कुमार, पैड पर प्रभात कुमार संगत कर रहे थे।

मौके पर एंकर की भूमिका शशि सिंह व शिक्षिका सुमिता पांडेय की भूमिका को श्रोताओं ने जमकर सराहा। इसी क्रम में देश भक्ति की भावना से ओत- पोत एसडीओ राकेश कुमार व डीएसपी अफाक अख्तर अमर शहीदों को याद करना नहीं भूल सके। बल्कि एसडीओ राकेश कुमार कार्यक्रम मंच ने से फिल्मी धुन पर आधारित गीत पल पल दिल के पास तुम रहती हो.. प्रस्तुत कर श्रोताओं को ताली बजाने पर मजबूर कर दिया।

डीएसपी अफाक अख्तर कार्यक्रम के दरम्यान देश भक्ति गीत गुनगुनाते दिखे। क्षेत्रीय भोजपुरी गायक विनय बिहारी मिश्रा ने देश भक्ति व देवी गीत प्रस्तुत किया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बतौर अतिथि सैनिक कल्याण बोर्ड के निदेशक राजेश कुमार वर्मा,पूर्व सैनिक संघ के दर्जनों, सदस्य, कृषि कालेज के आधा दर्जन प्राध्यापक, बीडीओ संदीप पांडेय,

थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत, सीडीपीओ नीरूबाला,सीओ शमन प्रकाश के अलावा शहीद स्मारक समिति के संयोजक संजय चंद्रबंशी, नंद जी गांधी, नप के आधा दर्जन वार्ड पार्षद सहित गीत संगीत के प्रेमियों से कार्यक्रम स्थल भरा रहा। कार्यक्रम के अंत में अनुमंडल आरक्षी पदाधिकारी, अनुमंडलाधिकारी,बीडीओ एवं सैनिक कल्याण बोर्ड पटना के निदेशक द्वारा कला संस्कृति टीम के सभी सदस्यों को अंगबस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

महिला कलाकार साधना कुमारी को एसडीओ की धर्म पत्नी द्वारा सम्मानित किया गया। वही शहीद स्मारक समिति कपिलमुनि द्वार के संयोजक संजय चंद्रबंशी को अनुमंडल प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। कार्यक्रम स्थल के पास थानाध्यक्ष शंभू कुमार भगत विधि व्यवस्था संघारण को दल बल के साथ तैनात दिखे।

बता दें, सन् 42 के अमर शहीदों की याद में राजकीय समारोह मनाए जाने की घोषणा राज्य सरकार द्वारा वर्ष 2014 में की गई थी। राजकीय समारोह मनाए जाने की शुरू हुई सिलसिला के क्रम में चार साल के बाद दुसरी बार अमर शहीदों की स्मृति में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित की गई।

सफल आयोजन पर स्थानीय शहीद स्मारक समिति कपिलमुनि द्वार के संयोजक के अलावा डुमरांव के अमर शहीदों व स्वतंत्रता सेनानियों के परिजनो द्वारा एसडीओ राकेश कुमार एवं डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी के प्रति साधुवाद व्यक्त किया है।