अखिल भारतीय शैक्षणिक परिभ्रमण को बीएयू के छात्र छात्राओं का दल रवाना… बीएयू के 6 विभिन्न महाविद्यालयों से कुल 181 छात्र एवं 121 छात्राएं परिभ्रमण में शामिल..

बक्सर

डेस्क/ विक्रांत। अखिल भारतीय, शैक्षणिक -परिभ्रमण के लिए बीएयू के विभिन्न 6 महाविद्यालयों के छात्र छात्राओं का दल आज रवाना हुआ. शैक्षणिक परिभ्रमण के लिए दक्षिण भारत को प्रस्थान करने वाले छात्र छात्राओं के प्रति कुलपति डा. डी आर सिंह ने शुभकामना व्यक्त की है

बिहार कृषि विश्वविद्यालय के जन संपर्क पदाधिकारी ने बताया कि बिहार कृषि महाविद्यालय सबौर के 32 छात्र एवं 22 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका के अलावा भोला पासवान शास्त्री कृषि महाविद्यालय पूर्णिया के 34 छात्र एवं 21 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मिलित है.

दूसरी ओर मंडन भारती कृषि महाविद्यालय, सहरसा के 29 छात्र एवं 27 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका, वीर कुंवर सिंह कृषि महाविद्यालय, डुमरांव (बक्सर) के 34 छात्र एवं 25 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मिलित है. उद्यान महाविद्यालय, नूरसराय, के 12 छात्र एवं 10 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मिलित है, डा॰ कलाम कृषि महाविद्यालय, किशनगंज के 40 छात्र एवं 16 छात्राएं तथा एक-एक सहायक प्राध्यापक एवं सहायक प्राध्यापिका सम्मिलित है।

अधिष्ठाता सह जन संपर्क पदाधिकारी डा राजेश कुमार ने बताया कि शैक्षणिक परिभ्रमण के दौरान विभिन्न कालेज के छात्र-छात्राओं का दल हैदराबाद, चेन्नई, रामेश्वर, ऊटी, मैसूर, बैंगलुरू एवं सिकंदराबाद के कृषि विश्व विद्यालयों एवं संबंधित शोध संस्थान में पहुंच कर ज्ञान अर्जित करेंगे.