Biharsharif/Avinash pandey: 24 अगस्त 2024 को आत्मा सभागार में नालंदा जिले के सभी प्रखंडों से आए हुए प्रखंड तकनीकी प्रबंधक, सहायक तकनीकी प्रबंधक, प्रखंड उद्यान पदाधिकारी का विस्तार योजना के अंतर्गत चैट बोट की ऑन बोर्डिंग के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
इस कार्यक्रम में बमेती मुख्यालय पटना से नीरज कुमार वर्मा उपनिदेशक, डेरी टेक्नोलॉजी, डिजिटल ग्रीन ट्रस्ट के अलकेंद्र कुमार तिवारी एवं सुजीत पांडेय के द्वारा फार्मर डॉट चैट एप के बारे में प्रशिक्षित किया गया एवं सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक को इसके उपयोग एवं कृषि में होने वाले लाभ के बारे में जानकारी प्रदान करते हुए ऐप के माध्यम से किसानों के समस्याओं एवं उनके समाधान का निराकरण की जानकारी दी गई।
इस ऐप के माध्यम से किसानों को कृषि से संबंधित नवीनतम जानकारी, पौध संरक्षण से संबंधित जानकारी, कीट प्रबंधन, विभिन्न फसलों के लगाने के लिए उपयुक्त समय का सटीक सुझाव उपलब्ध कराया जा रहा है।
कार्यक्रम में प्रभारी जिला कृषि पदाधिकारी बिजेश कुमार के द्वारा बताया गया कि यह ऐप किसानों के लिए बहुत ही उपयोगी है एवं इसके उपयोग से किसानों की समस्याओं का समाधान त्वरित गति से निकाला जा सकता है।
कार्यक्रम में उप परियोजना निदेशक, आत्मा नालंदा, अविनाश कुमार के द्वारा सभी प्रखंड तकनीकी प्रबंधक एवं सहायक तकनीकी प्रबंधक को बताया गया कि आज के प्रशिक्षण के बाद आप मास्टर ट्रेनर के रूप में अपने-अपने प्रखंड में सभी कृषि समन्वयक एवं किसान सलाहकार को प्रशिक्षित कर इस ऐप के उपयोग के बारे में जानकारी उपलब्ध कराएंगे एवं किसानों के बीच इसका व्यापक प्रचार प्रसार करेंगे।