फुलवारी में बाबा दशरथ मांझी स्मृति पखवाड़ा समारोह का आयोजन
पटना, अजित। फुलवारी शरीफ़ में बाबा दशरथ मांझी स्मृति पखवाड़ा समारोह के आयोजन में पहुंचे जनता वाली यूनाइटेड के वरिष्ठ नेता पूर्व विधायक एवं राज्य महादलित आयोग के पूर्व सदस्य अरुण मांझी ने युवाओं से अपील किया है कि वह किसी भी काम में किसी भी क्षेत्र में है तो अपने काम के प्रति दृढ संकल्पित हो.
उन्होंने आह्वान किया कि बाबा दशरथ मांझी जैसा दृढ संकल्प ले और अपने काम को लक्ष्य को प्राप्त के बिना पीछे नहीं हटे. श्री मांझी ने कहा कि बाबा दशरथ मांझी को वे स्वयं अपनी मोटरसाइकिल पर बैठाकर मुख्यमंत्री आवास पहुंचाय थे जहां नीतीश कुमार जी अपने मुख्यमंत्री की कुर्सी पर उन्हें बैठा कर पूरे मांझी समाज को सम्मान देने का काम किया.
उन्होंने कहा कि पहाड़ पुरुष दशरथ मांझी अपनी पत्नी से इतना प्रेम करते थे कि उनकी पत्नी उनके लिए रास्ते में पानी लेकर आ रही थी जहां रास्ता संकरा था और पानी भरा मटका फूट गया तो उन्होंने उसी रास्ते को बड़ा और चौड़ा करने के लिए पूरे पहाड़ को अपने दृढ़ संकल्प से काट दिया. उनके विचारों को उनके दृढ़ संकल्प के बारे में आज की युवा पीढ़ी को जानना चाहिए.
बाबा दशरथ मांझी के विचारों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए ही उनकी पुण्यतिथि के अवसर पर स्मृति पखवाड़ा मनाया जा रहा है. इस कार्यक्रम में बाबा दशरथ मांझी के प्रतिमा पर नेताओं ने माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी और उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प लिया.
मौके पर अरुण मांझी मुख्य अतिथि के रूप में थे जबकि अध्यक्षता राम प्रवेश ने की. साथ में फजल इमाम,रुबेल रविदास,पल्लवी पटेल,राजेंद्र,नागेंद्र चंद्रवंशी,गीतांगजली कुमारी,संजय सिंह,अशोक कुमार ओपी सिंह अन्य लोगो मौजूद रहे.