बीपी डेस्क। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को लोक जनशक्ति पार्टी (राम विलास) की रांची में आयोजित राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में रविवार को पांच वर्ष के लिए पुन: पार्टी अध्यक्ष चुन लिया गया. वहीं, इस पर चिराग पासवान ने बताया कि बैठक में यह फैसला सर्वसम्मति से लिया गया. राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने की बैठक में मुझे अगले पांच साल के लिए पुन: चुना है.
बैठक में हरियाणा, जम्मू कश्मीर और झारखंड में आगामी विधानसभा चुनावों पर भी चर्चा की गई. आगे उन्होंने कहा कि झारखंड में उनकी पार्टी राष्ट्रीय गठबंधन की अपनी साझेदार भारतीय जनता पार्टी के साथ या अपने दम पर चुनाव लड़ सकती है. चिराग पासवान ने आगे कहा कि देश के कई ज्वलंत मुद्दों पर चर्चा हुई.
बैठक के बाद पार्टी प्रमुख चिराग पासवान ने दावा किया कि झारखंड में एनडीए की सरकार बनेगी. उनकी पार्टी बीजेपी के साथ है. उन्होंने बताया कि बैठक में एसटी/एससी कानून समेत कई मुद्दों पर चर्चा हुई. इस दौरान उन्होंने यह भी साफ किया कि उनकी पार्टी जातीय जनगणना की पक्षधर है.
उन्होंने झारखंड विधानसभा चुनाव के बाद एनडीए सरकार बनने का दावा किया. उन्होंने कहा कि हम लोग ‘सबका साथ, सबका विकास’ को लेकर आगे बढ़ रहे हैं. आने वाले समय में हमारी पार्टी झारखंड में कई कार्यक्रम आयोजित करेगी. बता दें कि चिराग पासवान की लोजपा (आर) ने झारखंड विधानसभा चुनाव में 28 सीटों पर दावा किया है.
वहीं, नीतीश कुमार की पार्टी जेडीयू पहले ही 11 सीटों पर चुनाव लड़ने की घोषणा कर चुकी है. दोनों पार्टियां एनडीए की सहयोगी हैं. इसलिए, बीजेपी लोजपा (आर) और जेडीयू के लिए कुछ सीटें छोड़ सकती है. इस सब के बीच, झारखंड विधानसभा चुनाव में बीजेपी की क्या रणनीति होगी, इस पर हर किसी की निगाहें टिकी हुई हैं. राज्य में कुल 81 विधानसभा सीटें हैं.