बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर एक अपराधी पकड़ा गया
अजित, पटना। गौरीचक थाना पुलिस ने गुप्त सूचना पर कार्रवाई करते हुए एक ईंट भट्टा से हथियार गोली और बाइक बरामद किया. पुलिस की छापेमारी की भटक मिलते हैं बदमाश वहां से फरार हो गए थे. बाद में पुलिस ने बाइक के रजिस्ट्रेशन नंबर के आधार पर एक बदमाश को गिरफ्तार कर लिया एवं उससे पूछताछ के आधार पर भागे बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.
प्रशिक्षु डीएसपी थाना अध्यक्ष गौरीचक चिंकी कुमारी ने बताया कि गौरीचक थाना के पुलिस के द्वारा कांड के अभियुक्तों / शराब तस्करों आदि के विरूद्ध छापेमारी किया गया. छापेमारी टीम चमरडीह ईट भट्ठा के पास पहुँची तो पुलिस गाडी को देखकर कुछ लड़के भागने लगे जिसे टीम के द्वारा पीछा किया गया परन्तु अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गये.
जब छापेमारी टीम के द्वारा उक्त स्थान का जॉच किया गया तो एक देशी कट्टा, 02 मोटरसाईकिल एवं 01 मोबाईल को बरामद किया गया जिसे अपराधियों द्वारा भागने के दौरान छोड दिया गया था.
पुलिस द्वारा इस मामले को काफी गम्भीरता से लिया गया तथा बरामद मोबाईल तथा मोटरसाईकिल के आधार पर इसमें संलिप्त अपराधी बंटी कुमार नियामतचक को गिरफ्तार किया गया है. बंटी से पूछताछ के आधार पर फरार अभिक्तों की गिरफ्तार किया जाएगा.