हैदराबाद:( तेलंगाना) अंकिता राय दिल्ली शराब नीति मामले (Delhi Liquor Scam Case) में सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिलने के एक दिन बाद भारत राष्ट्र समिति (BRS) की MLC के कविता (K Kavitha) बुधवार को हैदराबाद वापस आ गईं। राजीव गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर बीआरएस कार्यकर्ताओं और समर्थकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। मंगलवार रात दिल्ली की तिहाड़ जेल से रिहा हुईं कविता के साथ उनके भाई और BRS के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामाराव, उनके पति डी अनिल कुमार और उनके बेटे आदित्य भी थे।
कविता का स्वागत करने के लिए BRS के कई नेता और कार्यकर्ता हवाई अड्डे पर जमा हुए थे। ढोल-नगाड़ों की थाप पर समर्थकों द्वारा उनके समर्थन में जोरदार नारे लगाए और उन पर फूल बरसाए। कविता ने ‘जय तेलंगाना’ के नारे के साथ भीड़ का अभिवादन स्वीकार किया।
BRS अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता मंगलवार रात पांच महीने से अधिक समय बाद जेल से बाहर आईं। अपने परिवार के सदस्यों से मिलने पर वह भावुक हो गईं और अपने पति को गले लगा लिया। बताते चले की के कविता जमानत मिलने की सूचना पाकर उनके समर्थकों के बीच काफी खुशी देखी जा रही है।
–