- DGP आलोक राज ने अपने गांव के लोगों से कहा, समाज को अपराधमुक्त, भयमुक्त बनाएं, शांति और भाईचारा कायम रखें!
पटना/स्टेट डेस्क : बिहार के नये डीजीपी आलोक राज रविवार को अपने पैतृक गांव पहुंचे! मुजफ्फरपुर जिले के सरैया प्रखंड के गोपालपुर नेउरा गांव के मूल निवासी आलोक राज को अपने बीच पा कर गांव के लोग गदगद थे! उन्हें देखने उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी! गांव वालों का स्नेह और उत्साह देखकर आलोक राज भाव विह्वल हो गये! उन्होंने कहा, ‘समस्त गांव-समाज के आशीर्वाद से मैं यहां तक पहुंचा हूं। मैं राज्य सरकार का आभारी हूं कि मुझे सेवा करने का मौका दिया गया है। मैं राज्य की जनता की सेवा के लिए समर्पित हूं।’
खानकाहे हफीजिया में पूर्व प्रखंड प्रमुख उमर अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित नागरिक अभिनंदन समारोह में आलोक ने कहा, ‘मैं इस क्षेत्र का हूं। इस गांव का हूं। इस गांव से ,इस क्षेत्र से मुझे बहुत उम्मीद है। कम से कम आप लोग अपराधमुक्त समाज बनाने की दिशा में पहल कीजिए। अपराधमुक्त समाज हो।भयमुक्त समाज हो। नशामुक्त समाज हो।इस दिशा में आप लोग पहल कीजिए। समाज में शांति हो ,भाईचारा हो। ऐसे समाज की परिकल्पना कीजिए।
आलोक ने उन्हें देखने – सुनने आये बच्चे – बच्चियों,युवाओं को पढ़ने – लिखने की प्रेरणा दी। उन्होंने कहा,’ जितने बच्चे हैं, बच्चियां हैं जो यहां आये हैं। उनसे मेरी अपील है,खूब मन लगाकर पढ़ो। पढ़ाई ही तुम्हारी शक्ति है। नौकरियों के लिए तैयारी करो। प्रयास करने से ही सफलता मिलती है। पूर्व प्रखंड प्रमुख उमर अंसारी ने कहा, हम सब के लिए यह अत्यंत ही गौरव की बात है कि हमारी मिट्टी के लाल आलोक राज को बिहार का डीजीपी बनाया गया है।
ये इस क्षेत्र की आन-बान और शान हैं! इनके पिता परमेश्वर प्रसाद गांव आते जाते रहते हैं। आलोक अपने गांव से कितना जुड़ाव महसूस करते हैं कि पुलिस प्रमुख की कुर्सी संभालने के बाद सीधे अपनी जन्मभूमि का दर्शन करने आये हैं। हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।
इस अवसर पारू के भाजपा विधायक अशोक कुमार सिंह, सरैया के एसडीपीओ कुमार चंदन खासतौर पर मौजूद थे।