चंपारण : सेविका ने बच्चों के संग रूलही में निकाली जागरूकता रैली

ट्रेंडिंग

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। मोतिहारी सदर प्रखंड के रूलही पंचायत में सी थ्री के प्रखंड समन्वयक सारिका कुमारी, वार्ड सदस्य अन्ना देवी और सेविका द्वारा बच्चों के साथ जागरूकता रैली निकाली गईं। जिला प्रोग्राम पदाधिकारी कविता कुमारी ने बताया कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर शिक्षा चौपाल आयोजित किए जाएंगे। बच्चों व उनके माता पिता के साथ खेल व खिलौना आधारित गतिविधियां आयोजित की जाएगी।

स्तनपान के महत्व, छह माह से अधिक बच्चों को दिए जाने वाले पूरक आहार में विविधता, स्थानीय स्तर पर उपलब्ध पोषण युक्त पदार्थ का पूरक आहार के रुप में प्रयोग के लिए लोगों को जागरुक किया जाएगा। आंगनबाड़ी केंद्रों पर आमलोगों के बीच जन-जागरुकता के लिए पूरे जिले में पोषण रैली, प्रभात फेरी और साइकिल रैली, पोषण शपथ कार्यक्रम और पोषण शपथ हस्ताक्षर अभियान का आयोजन भी किया जाएगा।

पूरे सितंबर महीने में जिले के सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर समुदाय आधारित गतिविधियां जैसे – गोदभराई सह सुपोषण दिवस और अन्नप्रासन के साथ ही आंगनवाड़ी सेविकाओं द्वारा गृह भ्रमण कर विभिन्न बिंदुओं को लेकर कार्यक्रम का आयोजन किया जाना है।