-640 प्रगतिशील किसानों ने खरीफ सीजन में कुल 40 एकड़ में बेबी कॉर्न फसल की खेती की
Biharsharif/Avinash pandey: बिहार के कृषि विभाग के सचिव संजय कुमार अग्रवाल की दूरदर्शी सोच एवं किसानों की आय को बढ़ाने के लिए नालंदा जिले में बेबी कॉर्न एवं स्वीट कॉर्न मक्का की खेती की शुरुआत किया गया है एवं वर्तमान खरीफ मौसम में नालंदा जिला को 100 एकड़ में बेबी कॉर्न एवं स्वीट कॉर्न की खेती का लक्ष्य प्राप्त हुआ है। जिले के 640 प्रगतिशील किसानों के बदौलत वर्तमान खरीफ सीजन में कुल 40 एकड़ में बेबी कॉर्न फसल की खेती की गई है।
किसानों के द्वारा बेबी कॉर्न को बाजार में बेचा जा रहा है। जिसके लिए कृषि विभाग, नालंदा एवं आत्मा नालंदा के द्वारा सभी किसानों को हर संभव मदद पहुंचाई जा रही है। इसी क्रम में आज कृषि भवन, पटना में नालंदा जिले के तीन प्रगतिशील किसानों का सचिव कृषि, निदेशक, कृषि, बिहार सरकार उद्यान निदेशक, बिहार सरकार के समक्ष पर बेबी कॉर्न उत्पादन, विपणन एवं क्षेत्र विस्तार विषय पर परिचर्चा आयोजित किया गया।
नालंदा जिले के दाहा विगहा, हिलसा प्रखंड के किसान संजय कुमार द्वारा बताया गया कि उन्होंने विभागीय योजना के अंतर्गत 4 किलो बीज बेबीकॉर्न का प्राप्त किया था एवं आधा एकड़ में फसल को लगाया था। उनकी फसल तैयार है एवं वह प्रतिदिन बाजार की मांग के अनुसार अपने बेबी कॉर्न की फसल को बाजार में उपलब्ध करा रहे हैं। उन्हें बाजार से औसतन 100 से110 प्रति किलो के दर से मूल्य प्राप्त हो जा रहा है। इसलिए इसमें बाजार की कोई समस्या नहीं है एवं लोग हाथों हाथ इसको खरीद रहे हैं।
सरकार के द्वारा इसके पैकेजिंग मैटेरियल की एवं विपणन की और ज्यादा सहयोग की जरूरत है। वही हिलसा के ही किसान सुबोध कुमार वर्मा के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा 18 कट्ठा खेत में 5 किलो बेबी कॉर्न लगाया गया था। उन्होंने अपना सारा बेबी कॉर्न का फसल पटना एवं जिले के रेस्टोरेंट को हाथों हाथ बेच दिया। इससे उनका करीब करीब 32 हजार की आमदनी प्राप्त हुई है। अब खेत भी खाली हो गया।
जिससे उसमे सब्जी की खेती की तैयारी कर रहे है। बेबी कॉर्न की मांग बहुत ही अच्छी है। लेकिन सरकार से और सहयोग की जरूरत है। वहीं पर बिहारशरीफ प्रखंड के पचौरी पंचायत के किसान बुदधन प्रसाद के द्वारा बताया गया कि उनके द्वारा पांच कट्ठा खेत में बेबी कॉर्न का एक किलो बीज लगाया गया था। इसमें उन्हें 15 हजार की आमदनी हुई है।
सचिव कृषि के द्वारा निर्देश दिया गया कि बेबी कॉर्न फसल को क्लस्टर के रूप में हर जिले में योजना के माध्यम से लगाया जाए एवं इसके विपणन की व्यवस्था के लिए सभी जिलों के आत्मा को जोड़ा जाए ताकि किसानों के फसल की सही कीमत एवं उचित बाजार में बेचा जा सके। सभी किसान कृषि विभाग के सचिव से वार्ता करके बहुत ही प्रसन्न हुए एवं सरकार को इस प्रकार की योजना के लिए हृदय से आभार जताया।