मतदान केंद्र युक्तिकरण को लेकर बैठक की गई

ट्रेंडिंग

सासाराम /अरविंद कुमार सिंह। मतदान केंद्रों के युक्तिकरण को लेकर जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला पदाधिकारी श्री नवीन कुमार की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय स्थित न्यू मीटिंग हॉल में बैठक आहूत की गई है।

इस बैठक में माननीय सांसद, विधायक, मान्यता प्राप्त राजनीतिक दल के प्रतिनिधि, अपर समाहर्ता, उप निर्वाचन पदाधिकारी एवं निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी मौजूद थें। वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी उपस्थित थे।

मुख्य बातें

  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा आज दिनांक 7.9.2024 को मतदान केंद्रों के प्रारूप सूची प्रकाशित कर दी गई है।
  • उक्त प्रारूप सूची को लेकर दावा या आपत्ति प्राप्त करने की अंतिम तिथि 17.9.2024 है।
  • इस दौरान जो भी दावा या आपत्ति आएगी, उसे निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी और सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा 25.9.2024 तक निष्पादन कर लिया जाएगा।
  • जिला निर्वाचन पदाधिकारी के साथ राजनीतिक दलों की अगली बैठक 26 से 28 सितंबर, 2024 तक होगी।
  • ज्ञात हो कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश के आलोक में पुनरीक्षण पूर्व गतिविधियों के संबंध में मतदान केंद्रों के युक्तिकरण का निर्देश दिया गया था।
  • इस निर्देश के उपरांत मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया गया। तत्पश्चात मतदान केंद्रों का युक्तिकरण किया गया है।
  • वैसे मतदान केंद्र जहां 1400 से अधिक मतदाता हैं, उन जगहों पर वहीं दूसरे उपलब्ध कमरे में या वहीं परिसर में या फिर अन्य पोलिंग स्टेशन पर नए मतदान केंद्र बनाए गए हैं। ऐसे नए मतदान केंद्रों की कुल संख्या 85 हैं।
  • वैसे मतदान केंद्र जो जर्जर स्थिति में है, उनका स्थान परिवर्तन किया गया है। नए स्थान परिवर्तित किए गए केंद्र मतदान केंद्रों की संख्या कुल 17 है।
  • जिन मतदान केंद्रों के नाम में परिवर्तन किया गया है उसकी कुल संख्या 10 है।
  • सम्पूर्ण जिले में कुल 14 चलंत मतदान केंद्र हैं।