Biharsharif/Avjnash pandey: नालंदा जिले के बिहारशरीफ के स्थानीय दीपनगर नगर स्थित पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार के आवास पर शक्ति जीविका महिला विकास स्वावलंबी सहकरी समिति लिमिटेड बिहारशरीफ के कैडरों की बैठक आयोजित की गई। जिसकी अध्यक्षता सीएम उमेश कुमार ने किया । बैठक को संवोधित करते हुए पूर्व विधायक रवि ज्योति कुमार ने कहा की जीविका कैडर की मांग जायज है।
उन्होंने कहा कि जीविका कैडर रात दिन मेहनत करके महिलाओ को स्वावलंबी बनाने का कार्य कर रही है। परन्तु परियोजना द्रारा उनके लिए काला कानून लेकर आई है । बैठक को अध्यक्षता करते हुए उमेश कुमार ने कहा कि आज जीविका के कैडरों की स्थिति करो या मरो वाली हो गई है । उन्होंने कहा कि जीविका में धरातल स्तर पर काम कर रहे जीविका कैडरो के लिए परियोजना द्वारा कानून लाया जो निंदनीय है ।
लेखापाल शत्रुघ्न कुमार ने कहा कि जीविका के कैडर ही जीविका का रीढ है। जिसे परियोजना द्रारा तोङने की साजिश रचा जा रहा है । सीएम अमर लाल ने कहा कि अगर जीविका में सीएम ,लेखापाल, भी आर पी, सीआर पी , एम आर पी , बैंक मित्रा अगर एक सप्ताह कार्य करना बंद कर दे तो जीविका के पदाधीकारी कुछ नहीं कर पाएगें । इस मौके पर रिंकी कुमारी ने कहा कि जीविका को महिला सशक्तिकरण के लिए बनाया गया पर आज अधिकारीयों की मनमानी के कारण महिलाए रसातल की ओर जा रही है ।
बैठक में कैडरो एक सप्ताह तक सांकेतिक हङताल पर चले गये तथा लोगों ने शपथ लिया की अगर एक सप्ताह के अंदर काला कानून वापस नहीं लिया गया तो कैडर आगे की लङाई लङते हुए अनिश्चितकालीन हङताल पर जाएगें । इस मौके पर जे आर पी रामवरण केवट , सी एम सुनीता कुमारी , गीता कुमारी , रीता कुमारी ,रीना कुमारी ,दुलाल पासवान, प्रमोद कुमार सार्थी लेखापाल सत्येन्द्र कुमार ,शंभु नाथ , रविन्द्र प्रसाद, सलोनी कुमारी समेत दर्जनो कैडर मौजूद थे ।