चंपारण : पुलिस ने छापेमारी कर 4,118पीस फ्रूटी पैक विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

मोतिहारी

एक सेंट्रो कार व हीरो स्पेल्डर बाइक जब्त, मामले में तीन नामजद व पांच अज्ञात पर मामला दर्ज

संग्रामपुर / उमेश कुमार। संग्रामपुर पुलिस ने रविवार की देर रात्रि करीब तीन बजे गुप्त सूचना के आधार पर दुबे टोला चौक के बगल में बने ईंट उद्योग के सरेह से भारी मात्रा में हिमांचल प्रदेश निर्मित सेवेन पीएम एक सौ अस्सी एमएल फ्रूटी पैक विदेशी शराब बरामद किया है। थानाध्यक्ष धीरज कुमार सिंह ने बताया कि रात्रि गश्ती के दौरान सूचना मिली थी कि दुबे टोला में चिमनी के समीप सरेह में भारी मात्रा में धंधेबाज शराब की खेप ला रहे हैं।

जिसको लेकर रात्रि गश्ती कर रहे पुलिस पदाधिकारी सक्रिय हुए। इस दौरान धंधेबाज निर्भीक होकर शराब को इधर उधर करने में जुटे थे कि पुलिस टीम स्थल को घेर लिया। जहां से चार हजार एक सौ अठारह पीस सेवेन पीएम विस्की शराब बरामद किया गया। साथ ही उक्त स्थल पर पत्थर का जीरा गिट्टी भी था।

ऐसा प्रतीत हुआ कि धन्जेबजो की टीम ने किसी ट्रक से शराब की खेप को गिट्टी में छुपा कर लाया था और वहीं से शराब को इधर उधर शराब धंधेबाजों के यहां भेजने की योजना थी जो नाकाम हुई। ईस दौरान पुलिस ने एक हीरो स्प्लेंडर बाइक व दिल्ली नंबर सेंट्रो कार बरामद किया जिसमें शराब लदा हुआ था।

बाकी शराब को लगभग बाइस प्लास्टिक की बोरी में बांध करके कारोबारियों के यहां भेजने के लिए रखा गया था कि तब तक पुलिस पहुंच गयी और मुख्य धंधेबाज दुबे टोला का अभिषेक दुबे भागने में सफल रहा। जबकि थाना क्षेत्र के राजपुर(मंगलापुर) गांव के युवक ओम प्रकाश कुमार को गिरफ्तार किया है।

थानाध्यक्ष ने बताया की इस मामले में तीन लोगों को नामजद व पांच अज्ञात लोगों पर प्राथमिकी दर्ज किया गई है। शराब की इतनी बड़ी खेप की हुई बरामदगी से एक तरफ जहां संग्रामपुर पुलिस गदगद है। छापेमारी टीम में प्रशिक्षु दारोगा अलका कुमारी, राहुल कुमार, प्रत्याशा कुमारी, बनाफल अक्षय कुमार व सैप के जवान शामिल थे।