डेस्क/ विक्रांत। स्वामी केशवानंद के निर्वाण दिवस पर शुक्रवार को स्वामी केशवानंद राजस्थान कृषि विश्वविद्यालय में श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। कुलपति डॉ अरूण कुमार ने बताया कि स्वामी केशवानंद जी ने शिक्षा के क्षेत्र में अभूतपूर्व योगदान दिया। उनकी द्वारा दी गई शिक्षाओं पर आज भी युवा पीढ़ी को चलने की आवश्यता है।
छात्र कल्याण निदेशक डॉ निर्मल सिंह दहिया ने बताया कि छात्र कल्याण निदेशालय की ओर से श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। जिसमें शैक्षणिक, गैरशैक्षणिक स्टॉफ और विद्यार्थियों ने बड़ी संख्या में उपस्थित रहकर कृषि विश्वविद्यालय परिसर में स्थित स्वामी जी की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए। साथ ही स्वामी जी द्वारा दी गई शिक्षाओं को याद करते हुए उन पर चलने का आह्वान किया गया।
इस अवसर पर डीन पीजी डॉ राजेश कुमार वर्मा, सिमका प्रभारी डॉ सुजीत कुमार, डॉ जे.के.तिवारी, डॉ सुरेन्द्र यादव, नर्सिंग ऑफिसर श्री जयकिशन राणा समेत कृषि महाविद्यालय. आईएबीएम और सामदायिक विज्ञान महाविद्यालय के शैक्षणिक, गैर शैक्षणिक स्टॉफ, छात्र-छात्राएं बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।