नालंदा: पानी टंकी के अंदर खाने में वार्ड पार्षद अपने पांच हम मित्रों के साथ गिरफ्तार

नालंदा

– जुए का भी था जुगाड़ 15 हजार कैश ताश की पत्तियां के साथ दो बोतल इंग्लिश शराब बरामद,

Biharsharif/Avinash pandey: बिहार शरीफ नगर निगम वार्ड संख्या 6 के वार्ड पार्षद गिरफ्तार हुए हैं। उनके साथ उनके पांच हम मित्र भी दबोच गए हैं। यह गिरफ्तारी थाना क्षेत्र के आशा नगर पानी टंकी के ऑपरेटर रूम से की गई। आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में इंस्पेक्टर सह सोहसराय थानाध्यक्ष राजमणि ने बताया कि 24 सितंबर 2024 की संध्या विशेष छापेमारी अभियान चल रहा था।

इसी क्रम में सूचना मिली की आशा नगर पानी टंकी के नीचे ऑपरेटर रूम में कुछ लोग अवैध रूप से घुसे हैं तथा अवैध कार्य का अड्डा बना लिए हैं। वहां गांज, सिगरेट, शराब का सेवन करते हुए संगठित होकर जुआ खेलते हैं तथा ठगी करके काफी पैसा कमाते हैं। थानाध्यक्ष ने बताया कि सूचना के तत्काल बाद उक्त स्थान पर छापेमारी की गई।

छापेमारी के दौरान पानी टंकी के नीचे बने ऑपरेटर रूम में 6 लोगों को बैठा पाया गया। तलाशी के क्रम में वहां से दो बोतल इंग्लिश शराब, डिस्पोजल ग्लास, ताश की पत्तियां 15200 नकद के अलावे अन्य सामान बरामद किया गया। थानाअध्यक्ष ने बताया कि शराब रखने एवं जुआ खेलने के आरोप में वार्ड पार्षद विक्की कुमार सहित अन्य पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार होने वालों में आशा नगर सोहसराय वार्ड संख्या 6 के धनंजय प्रसाद वर्मा के पुत्र संजीव कुमार, सुधीर पासवान के पुत्र विक्रांत कुमार, बबलू शर्मा के पुत्र सूरज शर्मा, स्वर्गीय मेवा महतो के पुत्र ऋषि कुमार, वार्ड नंबर 6 के वार्ड पार्षद अनिल कुमार के पुत्र विवेक कुमार उर्फ विक्की के अलावा मोहम्मद जमाल का पुत्र मोहम्मद तारिकूल शामिल है।