रात के अंधेरे में असामाजिक तत्वों द्वारा स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस पर की गई पत्थर बाजी, पैंट्री कार समेत अगल-बगल के दो डब्बे के भी कुछ खिड़कियों के टूटे शीशे

समस्तीपुर

समस्तीपुर, कौशल। जयनगर से नई दिल्ली जा रही गाड़ी संख्या 12561 स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस ट्रेन पर कल यानी गुरुवार की रात 9: 50 बजे के करीब कुछ और सामाजिक तत्वों ने पत्थर फेंक दिए। इस घटना में पैंट्री कार समेत अगल-बगल के दो कोच के शीशे भी टूट गए। किसी यात्री के चोट लगने की पुष्टि नहीं हुई है।

बताया गया है कि समस्तीपुर रेलवे स्टेशन से स्वतंत्रता सेनानी सुपरफास्ट एक्सप्रेस प्रस्थान कर आउटर सिग्नल के पास पहुंची कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इस पर दो-चार पत्थर फेंक दिए गए। बताया गया है स्टेशन से कुछ ही दूरी पर स्थित आउटर सिग्नल तक ट्रेन की स्पीड काफी कम थी। असामाजिक तत्वों द्वारा पत्थर फेक जाने के कारण यात्रियों ने शोर मचाना शुरू किया।

ट्रेन के चालक ने भी गाड़ी को रोक दी। अचानक हुए पथराव से यात्री दहशत में आ गए। ट्रेन के साथ चल रहे जीआरपी की एस्कार्ट पार्टी ट्रेन के अंदर मौजूद थी जो यात्रियों के द्वारा शोर मचाने पर अविलंब वहां पहुंच गई। घटना की सूचना समस्तीपुर स्टेशन पर स्थित आरपीएफ को भी दी गई। कुछ देर रुकने के बाद ट्रेन मुजफ्फरपुर के लिए चली।

पथराव के कारण पेंट्रीकार समेत उसके बगल की ए-वन तथा बी-2 कोच के शीशे टूट गए। कई स्लीपर कोच की खिड़कियों पर भी पत्थर लगे थे। स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस के आगे निकली डिब्रूगढ़-नई दिल्ली राजधानी एक्सप्रेस पर भी पथराव की चर्चा है, लेकिन इसकी पुष्टि नहीं हो सकी है।

समस्तीपुर रेल मंडल के पीआरओ आरके सिंह ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया है कि इस मामले की जांच पड़ताल की जा रही है। उन्होंने बताया कि पथराव करने वालों की पहचान की जा रही है।