अपराधियों का कहर जारी, फिर कर दी गई मुर्गी व्यवसायी की हत्या, विरोध में एन एच -322 कोकिया जाम, लोगों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश

समस्तीपुर

समस्तीपुर, कौशल। जिले के हलई थाना अंतर्गत हरियाली पंचायत के पुलिस प्रशासन के लिएहने वाले एक मुर्गी फार्म व्यवसायी कि कल शनिवार की देर शाम अपराधियों द्वारा गोलियों से छलनी कर दिया गया। इलाज के लिए ले जाने के क्रम में व्यवसायी की मौत हो गई घर घटना को लेकर न केवल हलई थाना क्षेत्र में वल्कि पूरे जिले में दहशत का माहौल बन गया है।

लगता है अपराधियों का वर्चस्व एक बार फिर जिले में कायम होता जा रहा है। घटना के बारे में बताया गया है कि रहियारी पंचायत के रहने वाले रामचंद्र सिंह के 40 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार सिंह घर के पास सिंह मुर्गी फार्म का अपना व्यवसाय चलाते हैं।

कल देर शाम लगभग 9:30 बजे खाना खाकर राजेश सिंह अपने घर से मुर्गी फार्म पर बाइक से जा रहे थे इसी बीच रास्ते में एक अंधेरे स्थल पर पहले से घात लगाए दो-तीन की संख्या में अपराधियों द्वारा उनके ऊपर गोलियों से बौछार कर दी गई।

स्थानीय लोगों का बताना है कि उन्हें कुल चार गोलियां पूरे शरीर में मारी गई है। इस बीच गोलियों की आवाज सुनकर कुछ स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे तो उन्हें खून से रंगा पाया। तत्काल उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था जहां रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

इस घटना से लोग काफी आक्रोशित हो गए और आज रविवार की सुबह से ही समस्तीपुर पटना मार्ग एन एच -322 भाया जंदाहा को मृतक का शव रखकर जाम कर दिया है। प्रशासन और पुलिस के लोग आक्रोषितों को समझाने बुझाने में लगे हुए हैं।

बताते चले की आज से मात्र चार दिनों पूर्व इसी थाना क्षेत्र के रहने वाले बनवीरा पंचायत के मुखिया एवं मोरबा पंचायत मुखिया संघ के अध्यक्ष को भी इसी तरह से गोलियों से छलनी कर हत्या कर दी गई थी। लगातार हो रही आपराधिक घटनाओं को लेकर लोगों में काफी आक्रोश ।