नशा से सभी बनाएं दुरी,नशा परिवार एवं समाज को करता है बर्बाद : मंत्री

पटना

नशा से दूरी बनाए रखने को लेकर जन जागरूकता कार्यक्रम का मंत्री ने किया उद्घाटन

पटना, अजित : रविवार को मद्य निषेध विभाग बिहार सरकार द्वारा पटना जिले के फुलवारी शरीफ प्रखंड के चिलबिली पंचायत में मद्य निषेध एवं शराबबंदी पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका शुभारंभ राज्य के उत्पाद एवं मद्य निषेध तथा निबंध मंत्री रत्नेश सदा ने दीप जलाकर किया. इस मौके पर उपयुक्त मध्य निषेध विभाग प्रेम प्रकाश के द्वारा कार्यक्रम में मंत्री एवं स्थानीय जनप्रतिनिधियों का स्वागत किया गया.

फुलवारी शरीफ के चिलबिली पंचायत में मध्य निषेध विभाग के द्वारा नशा से दूर रहने को लेकर चलाये जा रहे जन जागरूकता कार्यक्रम में पहुंचे मंत्री रत्नेश सदा ने कहा कि नशा हर तरह से परिवार एवं समाज को बर्बाद करता है. नशा से सभी लोगों को पूरी तरह से दूरी बनाकर रहना चाहिए.मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज लोगों को गांव-गांव में पढ़ने के लिए परिवार में साइकिल वस्त्र एवं अन्य कई तरह की योजनाओं को सफलतापूर्वक लागू करके पूरे देश में मिसाल कायम करने का काम किया.

जो बच्चे मैट्रिक इंटर में अच्छे नंबरों से पास करते हैं उनके लिए सरकार प्रोत्साहन राशि देती है.जो मेघावी है उनके लिए स्कॉलरशिप की भी व्यवस्था है. समाज के निचले तबके दलित वंचित तबके के लोगों को कहा कि अपने बच्चों को पढ़ाकर सरकार की योजनाओं का लाभ उठावें और नशा से एकदम परहेज करें. मंत्री ने कहा कि सभी लोगों को नशा पूरी तरह छोड़ देने के लिए जागरूक करना भी समाज के हर लोगों का कर्तव्य है.

उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी से बहुत खुशहाली आई है.उन्होंने कहा कि नशा परिवार एवं समाज को बर्बाद करता है इसीलिए नशाबंदी के विरुद्ध विशेष अभियान चलाया जा रहा है. अभियान के माध्यम से लोगों को नशा के दुष्परिणाम की जानकारी देकर उन्हें जागरूक किया जा रहा है. यह अभियान पूरे बिहार में चलाया जाएगा. नशा करने वाले एक न एक दिन बुरी तरह नशे के कई तरह के होने वाले बीमारियों की चपेट में आकर का समय मौत के मुंह में समा जाते हैँ.

परिवार में किसी को कैंसर जैसी बीमारी हो गई तो समझिए पूरा परिवार का धन दौलत जमीन संपत्ति सब बर्बाद.उन्होंने कहा कि बिहार में शराबबंदी एवं नशाबंदी से शांति व्यवस्था एवं अमन चयन का माहौल कायम हुआ. मंत्री ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने राज्य में शराब और कई तरह के नशा पाबंदी लागू कर अद्वितीय कार्य किया है. शराबबंदी से समाज में काफी सुधार हुआ है. वर्तमान सरकार राज्य की चौमुखी विकास के लिए कार्य कर रही है.

मंत्री ने कहा किशराबबंदी से बिहार में 8000 करोड़ प्रति वर्ष का नुकसान हो रहा है लेकिन इससे समाज में सुधार हो रहा है. एैसे में इसे मजबूती से लागू किया गया है. उन्होंने कहा कि आज युवाओं में नशा तेजी से प्रचलन बड़ा है इससे समाज का बहुत बड़ा नुकसान हो रहा है. हमारे देश का भविष्य युवा वर्ग को नशा से पूरी तरह परहेज करना चाहिए.

कार्यक्रम में स्थानीय मुखिया पति शत्रुघन कुमार पासवान को भी शौल देकर सम्मानित किया गया एवं मुखिया संगीता देवी ने लोगों से शराब एवं नशा से दूर रहने की अपील की. मौके पर नुक्कड़ नाटक के माध्यम से शराब पीने से परिवार पर पड़ने वाले प्रभाव से लोगों को अवगत कराया गया. साथ ही नुक्कड़ नाटक, लोकगीत, संगीत इत्यादि के माध्यम से आम लोगों को नशा का सेवन नहीं करने के प्रति जागरूक किया गया.

कार्यक्रम में जीविका दीदी, टोला सेवक तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण के साथ विंद्र प्रसाद सिंह एमएलसी, शत्रुघ्न पासवान,बंटी चंद्रवंशी, राजू रजक, पवन रजक, मुन्ना सिंह, रंजीत कुमार, लाल कुमार, कमल करोड़ी शंभू चौधरी, जदयू अध्यक्ष रामप्रवेश सिंह शामिल थे.