Biharsharif/Avinash pandey: रहुई थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 167 बोतल इंग्लिश शराब बरामद किया है। यह जानकारी रहुई थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने दी। थानाध्यक्ष ने बताया कि रहुई बाजार निवासी रानी गोप का बेटा मनीष कुमार शराब की तस्करी में लिप्त था। जिसकी गुप्त जानकारी मिलने के बाद पुलिस ने शनिवार की देर संध्या संबंधित क्षेत्र में छापेमारी की जहां उसके घर के सटे एक खाली जमीन पर बोड में बंद करके शराब की खेप रखी गई थी।
हालांकि छापेमारी की भनक लगते ही मनीष मौके से फरार हो गया। पुलिस ने शराब जप्त करते हुए मनीष कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष ने बताया कि एक दूसरी कार्रवाई के दौरान थाना क्षेत्र के अनंतपुर गांव में आपसी वर्चस्व को लेकर हथियार का प्रदर्शन किया गया था। जिसका वीडियो फुटेज पुलिस के हाथ लगा।
पुलिस ने कार्रवाई करते हुए इस मामले में गांव निवासी गिरिजा प्रसाद को एक देसी कट्टा के साथ गिरफ्तार किया गया है।इस मामले में गिरफ्तार अभियुक्त का पुत्र मोनू कुमार एवं मनोज कुमार भी अभियुक्त है। जो फिलहाल फरार चल रहा है उसकी गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है।थानाध्यक्ष कुणाल कुमार ने बताया कि आगामी त्योहार को देखते हुए पुलिस शराब तस्करों पर पैनी नजर रखी हुई है। वाहन चेकिंग के साथ-साथ क्षेत्र में फ्लैग मार्च भी चलाया जा रहा है।