चंपारण स्वच्छ भारत दिवस समारोह में शामिल होंगे मोतिहारी के उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद

मोतिहारी
  • उक्त कार्यक्रम में बिहार के 6 डेलिगेट हो रहे हैं शामिल

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। दिल्ली में कल दो अक्टूबर गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में स्वच्छ भारत दिवस समारोह का आयोजन है। जिसमें बिहार नगर निकाय के 6 डेलीगेट भाग ले रहे हैं। इस डेलिगेट में मोतिहारी नगर निगम के उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद भी शामिल हैं।

मोतिहारी यानि चंपारण से मोतिहारी नगर निगम के उप महापौर का शामिल होना मोतिहारी सहित चंपारण वासियों के लिए गर्व की बात है। बता दें कि उक्त छह सदस्यीय डेलिगेट में पटना, भागलपुर, सहरसा नगर निगम के मेयर मेयर-पटना,भागलपुर,सहरसा एवं पटना, मोतिहारी व जहानाबाद के उप महापौर शामिल हैं।
बताया जाता है कि दिल्ली में होने वाले स्वच्छ भारत दिवस समारोह को जहां प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी संबोधित करेंगे। वहीं बिहार से कार्यक्रम में शामिल हो रहे महापौर एवं उप महापौर नगर क्षेत्र के विकास की बात को रखेंगे और बताएंगे।

दिल्ली के समारोह में शामिल होने जा रहे मोतिहारी के उप महापौर डॉ लालबाबू प्रसाद ने बताया कि वे गांधी की कर्मभूमि मोतिहारी के संदर्भ में अपनी बात रखूंगा। इस कार्यक्रम में शामिल होना ईश्वरीय कृपा एवं यहां की जनता के साथ अभिभावक सांसद राधामोहन सिंह के आशीर्वाद से संभव हुआ है। उप महापौर डॉ. लाल बाबू ने कहा कि सांसद राधामोहन सिंह जी का सानिध्य तथा सभी 46 निगम पार्षदों के विश्वास के बल पर इतना महान अवसर मिला है।

कहा कि भारत सरकार, बिहार सरकार, सांसद राधामोहन सिंह, विधायक प्रमोद कुमार तथा नगर निगम मोतिहारी के प्रयास एवं पहल से तेज गति से विकास हो रहा है।जितना संभव है उतना मैं भी प्रयास कर रहा हूं। बिहार डेलीगेट में शामिल करने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तथा नगर विकास मंत्री नितिन नवीन जी को भी बहुत बधाई और धन्यवाद देता हूं। जिन्होंने भरोसा किया हम पर। उन दोनों के भरोसे पर खरा उतरने का पूरा प्रयास करूंगा।