पटना, अजित : नगर परिषद सम्पतचक स्थित ग्रामीण उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय, चकबैरिया, परिसर में स्वच्छता ही सेवा अभियान चलाया गया.इसके साथ ही नगर परिषद सम्पतचक की ओर से सैनिटेशन एवं वेस्ट मैनेजमेन्ट के तहत ग्रामी उच्च माध्यमिक (+2) विद्यालय में कार्यक्रम आयोजित किया गया.
मंगलवार को नगर प्रशासन की ओर से स्कूल के छात्रों के बीच पेंटिंग, भाषण एवं नूक्कड़ नाटक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.स्कूली छात्रों ने नूक्कड़ नाटक एवं भाषण के माध्यम से स्वच्छता के प्रति जागरूकता का संदेश दिया. साथ ही बढते वायू प्रदूषण से रोक-थाम हेतु नगर परिषद की ओर से “एक पेड़ माँ के नाम” थीम के तहत वक्षा रोपण अभियान भी चलाया.
नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि ऋषभ राय बंटू ने बताया कि सफल छात्रों, स्कुल के शिक्षकों सहित वे सभी लोंगों जिन्होंने स्वच्छता ही सेवा अभियान को सफल बनाने में अपना योगदान दिया है, उन्हें नगर परिषद की ओर से पुरस्कृत किया जाएगा.
इन कार्यक्रमों में नगर परिषद सम्पतचक मुख्य पार्षद अमित कुमार, कार्यपालक पदाधिकारी या, लोक स्वच्छता प्रबंधन पदाधिकारी आदित्य कुमार, सहित वार्ड पार्षद कुन्ति देवी, ममता देवी, लालती देवी, गौतम देवी, स्मिता देवी उपस्थित रहें.