मोतिहारी/राजन द्विवेदी। दुर्गा पूजा को लेकर विधि व्यवस्था संधारण एवं अपराधीक गतिविधियों पर अंकुश लगाने को लेकर जिला प्रशासन पूरी तरह से तत्पर दिखाई दे रहा है। इसी क्रम में मोतिहारी सदर एसडीओ के नेतृत्व में मोतिहारी शहर सहित सुगौली नगर पंचायत क्षेत्र में भी फ्लैग मार्च आज निकाला गया।
इस फ्लैग मार्च में मोतिहारी सदर डीएसपी भी शामिल रहे। वहीं इस फ्लैग मार्च से अपराधियों में हड़कंप दिखाई दे रहा है। एसडीएम ने बताया कि दुर्गा पूजा के दौरान अपराधीक प्रवृत्ति वाले और मनचलों पर विशेष नजर रखी जा रही है।
वहीं किसी प्रकार के अफवाह फ़ैलाने वाे पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। पूजा पंडालों में सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं। जिससे अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी।
त्यौहार को लेकर एसपी ने पुलिस दस्ते को कराया माक ड्रील
पूर्वी चंपारण के पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आज पुलिस लाइन केंद्र के मैदान में पुलिस दस्ते को माक ड्रील कराया। इस दौरान माइनिंग, फिर लाठी चार्ज, टीयर गैस एवं रायफल पा्टी की माक ड्रील कराई गई।
इस संबंध में एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि यह माक ड्रील पुलिस कर्मियों के प्रशिक्षण में हुए गैप को दूर करते हुए उन्हें पुनः प्रशिक्षित किया गया है। साथ ही माक ड्रील में गठित छह विशेष टीम को शामिल किया था।
जिसमें शक्ति टीम, वज्र टीम सहित अन्य शामिल थे। उन्होंने बताया कि यह माक ड्रील त्योहार में विधि व्यवस्ा को बनाए रखने में उनकी बेहतर भूमिका सुनिश्चित करने के लिए किया गया है।