चंपारण : 3 करोड़ की चरस के साथ नेपाली तस्कर गिरफ्तार, 12 किलोग्राम किया चरस जब्त

मोतिहारी

मोतिहारी / राजन द्विवेदी। पुलिस की लगातार मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्रवाई जारी है। इस कड़ी में रक्सौल पुलिस ने एसएसबी के सहयोग से दुर्गा पूजा से पहले चरस की एक बड़ी खेप को जब्त किया है। इसके साथ एक नेपाली तसकर को गिरफ्तार किया है।

एसपी स्वर्ण प्रभात ने बताया कि नेपाल निवासी फूलमान मियां 12.150 किलो चरस नेपाल से रक्सौल लाकर दिल्ली और मुंबई भेजने वाला था। लेकिन एसएसबी को इसकी भनक लग गई। एसएसबी ने रक्सौल थाने को इसकी सूचना दी।

दोनों की संयुक्त कार्रवाई में चरस पकड़ा गया है। जिसकी बाजार कीमत तीन से चार करोड़ के करीब है।एसपी के अनुसार फूलमान ियां की पूरी कुंडली खंगाली जा रही है। उसके मोबाइल डेटा की भी जानकारी ली जा रही है कि आखिर रक्सौल में वह चरस की खेप किसको डिलीवर करने वाला था। कौन-कौन लोग इस गोरखधंधे में शामिल हैं, इसकी पूरी लिस्ट पुलिस खंगाल रही है।