पूर्णिया : पुलिस की बड़ी कामयाबी…पुलिस मुठभेड़ में मारा गया डेढ़ लाख रुपया इनामी कुख्यात अंतर्राजीय डकैत बाबर, एक बड़ी डकैती को अंजाम देने जुटा था पूरा गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे… तत्कालीन पूर्णिया एसपी सुधांशु कुमार के बाद पूर्णिया पुलिस का बड़ा एनकाउंटर…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:07 अक्टूबर(राजेश कुमार झा)आज पूर्णिया पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी. तत्कालीन पूर्णिया पुलिस अधीक्षक सुधांशु कुमार के बाद पूर्णिया पुलिस की दूसरी बड़ी एनकाउंटर.बताते चलें की पूर्णिया पुलिस अधीक्षक को मिली अमौर में किसी बड़ी घटना को अंजाम देने किशनगंज से कुछ अपराधी पूर्णिया पहुंच रहे है.पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय के0 शर्मा ने गुप्त सूचना के आधार पर बायसी एस डी पी ओ आदित्य कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित कर पूरे दालकोला से लेकर बायसी तक जाल बिछा दिया.

पुलिस की पूरी टीम अब सभी अपराधियों का इंतजार करने लगे.तकरीबन रात के साढ़े 11 बजे एक स्कॉर्पियो को बायसी के पास पुलि ने रुकने का इशारा किया.अपराधियों ने पुलिस को देखते ही गाड़ी छोड़कर भागने के लिए धान खेत में घुसकर पुलिस पर फायरिंग शुरू कर दी.पुलिस ने भी मोर्चा संभाल लिया और जवाबी कारवाई शुरू कर दी.पुलिस की जबाबी कारवाई में एक अपराधी ढेर हो गया और बांकि सभी अपराधियों को खदेड़ कर पकड़ लिया.

मारे गए अपराधियों की पहचान कुख्यात अंतर्राजिय कुखायत डकैत बाबर के रूप में हुई.मारे गए बार के पास से एक कार्बाइन और देसी पिस्टल बरामद हुई. बांकी सभी पकड़े गए सभी अपराधियों के पास से देसी पिस्टल,देसी कट्टा और भारी मात्रा में गोली बरामद हुई.मारे गए कुख्यात अंतरार्रजीय बाबर के ऊपर पूर्णिया,किशनगंज और कटिहार में डेढ़ लाख का इनाम था.बाबर के ऊपर तकरीबन एक दर्जन से अधिक मामले में पुलिस पिछले आठ सालों से खोज रही थी.