चंपारण : पासपोर्ट वेरीफिकेशन और आचरण प्रमाण पत्र है नि: शुल्क, शिकायत पर होगी कार्रवाई: एसपी

मोतिहारी
  • एसपी ने फेसबुक लाइव आकर किया जन संवाद, सीधे लोगों ने दर्ज कराई शिकायत

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। पूर्वी चंपारण के जिला पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने आज फेसबुक लाइव आकर लोगों से सीधा जनसंवाद किया। कहा कि किसी तरह की शिकायत, समस्या व परेशानी हो तो मेरे नंबर पर मैसेज और साक्ष्य भेज दें। आप सभी के परिचय की गोपनीयता रखते हुए त्वरित कार्रवाई की जाएगी वह भले ही पुलिस महकमे का ही क्यों ना हो।

वहीं एसपी ने लोगों की शिकायतों पर बताया कि पास्पोर्ट वेरीफिकेशन हो या चार प्रमाण पत्र का मामला सभी निःशुल्क हैं। कोई ने के स्टाफ या प्राइवेट दलाल ही क्यों न हो उसके साक्ष्य मेरे वाट्सएप एप भेंजे। मैं सीधे तौर पर कार्रवाई करूंगा। जनसंवाद में सड़क पर जाम, ई रिक्शा वाले से जाम, बलुआ चौक ओवर ब्रिज के नीचे अतिक्रमण से जाम, पार्किंग समस्या, शहर के अन्य हिस्सों में भी जाम और चौक चौराहों पर अतिक्रमण के कारण जाम की समस्या को जनसंवाद में लोगों ने रखा।

साथ ही कई लोगों ने थानों में कारवाई े शिथिलता की भी शिक़ायत दर्ज कराई। जिसे एसपी ने गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई करने का भरोसा दिलाया। लोगों की शिकायतों पर एसपी ने बताया कि थाना में दलालों व प्राइवेट आदमी रखने वाले पुलिस पदाधिकारी के बिरुद्ध होगी करवाई होगी। आचरण पासपोर्ट वेरिफिकेशन व एफआईआर दर्ज करने में रिश्वत लेने वाले के बिरुद्ध भी सख्त करवाई होगी।

कहा कि शिकायतकर्ता एसपी के सरकाी मोबाइल पर सबूत के साथ शिकायत करें । वही एसपी ने लहेरिया कट बाइक चलाने वाले के भी बिरुद्ध भी सख्त करवाई करने की बात कही। वहीं इधर एसपी के एक्शन के बाद कई पुलिस पदाधिकारी के होश उड़े हैं।

अपराधियों और ड्रग्स व शराब माफियाओं पर पुलिसिया कार्रवाई, 1350 गिरफ्तार

मोतिहारी जिला पुलिस टीम एसपी स्वर्ण प्रभात के नेतृत्व में अपराधिों, ्रग्स व शराब माफियाओं के खिलाफ जबरदस्त कारवाई की है। इस क्रम में अब तक 1, 350 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। जिसमें 1, 100 अपराधियों को जेल भेजा गया है।

जबकि 11 आग्नेयास्त्र सहित करोड़ों रुपए मूल्य के चरस, स्मैक एवं करीब साढ़े आठ हजार लीटर शराब बरामद किया गया है। एसपी ने इस संबंध में बताया कि यह अभियान लगातार जारी रहेगा। अपराधियों, शराब व ड्रग्स माफियाओं को किस सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।