कानपुर, डेस्क। आज युवाओं में इनोवेशन, एंटरप्रेन्योरशिप और स्टार्टअप का विषय आकर्षण पैदा कर रहा है और शिक्षा के केंद्र भी इन विषयों पर विद्यार्थियों को आज की समय की जरूरत के अनुसार जानकारियां भी प्रदान कर रहे हैं। इसी के अंतर्गत आज छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय इनोवेशन फाउंडेशन द्वारा स्कूल ऑफ़ हेल्थ साइंसेज में अवेयरनेस वर्कशॉप का आयोजन किया गया।
मुख्य वक्ता डॉ सुधांशु राय ने पैरामेडिकल के विद्यार्थियों को नवाचार और स्टार्टअप की बारीकियां को समझाते हुए कहा कि जहां नवाचार एक नए आइडिया को प्रदर्शित करता है तो वहीं स्टार्टअप उस आइडिया को बिजनेस प्लान के अंतर्गत व्यापार तक पहुचाता है।
डॉ सुधांशु राय ने कहा हमेशा कुछ नया करने की चाह ही स्टार्टअप की प्रथम सीढ़ी है और विश्वविद्यालय का इनोवेशन सेल हर उस युवा एवं विद्यार्थी की मदद के लिए आगे आएगा जो अपने नवाचार को स्टार्टअप में बदलना चाहता है। हेल्थ साइंस निदेशक डॉ दिग्विजय शर्मा ने कहा कि लगातार प्रयास करते रहना चाहिए जब तक मंजिल ना मिले।
उन्होंने विद्यार्थियों के अंदर उर्जा भरते हुए उन्हें अपने आइडिया देने को प्रेरित किया। असिस्टेंट डायरेक्टर डॉ मुनीष रस्तोगी ने कहा आपका इनोवेटिव आइडिया ही आपको सफलता तक पहुंचने का मार्ग प्रशस्त करेगा। सह समन्वयक डॉ नेहा शुक्ला ने कहा कि हर युवा के अंदर क्षमता होती है और उसे अपने ऊपर विश्वास होना चाहिए तभी वह अपने जीवन में आगे बढ़ पाएगा। इस अवसर पर हेल्थ साइंसेज के अनेक विद्यार्थियों े अपने आइडिया दिए और स्टार्टअप शुरू करने में रुचि दिखाई।