बाबा सिद्दीकी मरीन लाइंस के पास बड़ा कब्रिस्तान में होंगे सुपुर्द ए खाक

महाराष्ट्र

सेंट्रल डेस्क। एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की अंतिम यात्रा शुरू हो गई है. उन्हें मरीन लाइंस के पास बड़ा कब्रिस्तान में सुपुर्द ए खाक किया जाएगा. फिलहाल कब्रिस्तान परिसर में बारिश हो रही है. वहीं मरीन लाइंस के पस बड़ा कब्रिस्तान में सिर्फ परिवार के लोगो और बेहद करीबियों को ही आने दिया जा रहा है.

सलमान खान और खान परिवार के सदस्य मिट्टी देने आ सकते हैं. इसलिए कब्रिस्तान में सिक्योरिटी बढ़ाई गई है. कब्रिस्तान के बाहर रेलवे लाइन सड़क को आवाजाही के लिए बंद किया गया है.

महाराष्ट्र के मंत्री और एनसीपी नेता छगन भुजबल ने एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी क हत्या पर कहा, “पिछले 10 दिनों में एक तालुका प्रमुख और एक एनसीपी नेता की हत्या हुई. जब उन्हें धमकियां मिलीं तो उन्हें Y+ सुरक्षा दी गई लेकिन सिर्फ सुरक्षा देना ही काफी नहीं है, धमकियां कहां से और क्यों आईं,

इसकी जांच करना पुलिस का काम है. पुलिस को इन दोनों हत्याओं के पीछे की वजह की जांच करनी चाहिए जो लोग पकड़े गए हैं वो शूटर थे लेकिन उन्हें सुपारी किसने दी, ये पता लगाना मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र पुलिस का काम है, नहीं तो लोगों का पुलिस से भरोसा उठ जाएगा.”