सात कंट्री मेड पिस्तौल, दो एंड्राइड मोबाइल फोन एवं एक टेंपो बरामद
— आर्म्स सप्लायर के बैकवर्ड एवं फारवर्ड लिंक को तलाश रही है पुलिस
बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की सूचना पर नालंदा पुलिस ने दो आर्म्स सप्लायर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से सात कंट्री मेड पिस्तौल, दो एंड्राइड मोबाइल फोन एवं एक टेंपो बरामद किया है। नालंदा पुलिस इस मामले में आर्म्स सप्लायर के फारवर्ड एवं बैकवर्ड लिंक को तलाश रही है। एसडीपीओ-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि 16 नवंबर 2024 की सुबह करीब 5 बजे तेलमर थाने की पुलिस को एसटीएफ के द्वारा आर्म्स सप्लायर के संबंध में गुप्त सूचना उपलब्ध कराई गई।
सूचना के तत्काल बाद संबंधित थाने की पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहन चेकिंग प्रारंभ किया। इसी दौरान थाना क्षेत्र के धोवा नदी पुल के पास एक टेंपो को रोककर उसकी जांच की गई। जहां से सात कंट्री मेड पिस्तौल बरामद किया गया। टेंपो पर सवार नालंदा जिले के चिकसौरा थाना क्षेत्र के मकरौता गांव निवासी कैलेंदर रविदास के 35 वर्षीय पुत्र बच्चन रविदास एवं पटना जिले के भदौर थाना क्षेत्र के दौलतपुर गांव निवासी स्वर्गीय रामदेव चौहान के 30 वर्षीय पुत्र सुनील चौहान को गिरफ्तार किया गया है।
एसडपीओ-2 ने बताया कि इस संबंध में कांड दर्ज करके अनुसंधान प्रारंभ कर दिया गया है। अनुसंधान के क्रम में अन्य संलिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। उन्होंने बताया कि पुलिस यह जानने का प्रयास कर रही है कि हथियार को कहां पहुंचना था। आर्म्स सप्लायर की गिरफ्तारी में तेलमर थानाध्यक्ष पुलिस अवर निरीक्षक शत्रुघ्न शाह पुलिस सहायक अवर निरीक्षक धीरज कुमार एवं तेलमर थाने की पुलिस शामिल थी।