सनोज कुमार। 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा का रिजल्ट 28 नवंबर 2024 को जारी कर दिया गया. इस परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों की नियुक्ति सिविल जज के पदों पर की जाएगी. 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के घोषित परिणाम में भोजपुर के प्रतिभावान विद्यार्थियों ने भी सफलता प्राप्त की और जिले का नाम रौशन किया. इस परीक्षा में आरा की रहने वाली बबली राज को पूरे बिहार में टॉप टेन में जगह मिली है. बबली राज ने आठवां रैंक लाकर अपने शहर का नाम रौशन किया है.
आरा शहर के ब्लॉक रोड की रहने वाली बबली राज ने आठवां रैंक प्राप्त किया है. बबली ब्लॉक रोड निवासी शिक्षक धर्मेंद्र कुमार यादव और एसबी कॉलेज के मनोविज्ञान विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ नीलम सिंह की पुत्री हैं. अपने पहले प्रयास में ही बबली ने सफलता पाई है. डीएवी आरा से 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई करने के बाद चाणक्या नेशनल लॉ विवि से एलएलबी और पटना विवि से एलएलएम की पढ़ाई की.
बबली ने पटना में रहकर परीक्षा की तैयारी की. वो चाणक्य विधि विश्वविद्यालय से सत्र 2016-21 में एलएलबी का पाठ्यक्रम पूरा करने के बाद न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी में जुट गईं. बबली ने बताया कि मेरी मां डॉ नीलम सिंह और इंदिरा आवास कहथु विद्यालय में कार्यरत मेरे पिता शिक्षक धर्मेंद्र कुमार ने हमेशा मनोबल बढ़ाया. दोनों अभिभावकों का मार्गदर्शन हमेशा मिलता रहा.
माता-पिता के आशीर्वाद के और कड़ी मेहनत के कारण उन्हें पहले ही प्रयास में सफलता प्राप्त हुई. बबली के भाई विवेक राज इंजीनियर और दादा हरिपाल सिंह डाक विभाग में ऑडिटर थे. बता दें कि बिहार लोक सेवा आयोग की 32वीं बिहार न्यायिक सेवा प्रतियोगिता परीक्षा के इंटरव्यू में 153 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए हैं. टॉप 10 में 9 और टॉप 20 में 16 महिलाएं टॉपर हैं.