बीएयू के दो अधिकारी हुए सेवा निवृत.. दी गई भाव भींनी विदाई…

बक्सर

डेस्क : विश्वविद्यालय में दो पदाधिकारी के सेवानिवृत्ति के उपलक्ष्य में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। कुलपति के आप्त सचिव कमल किशोर यादव एवं मुख्यालय के उपनियंत्रक एस जी वर्मा आज ६२ वर्ष की आयु सस्वस्थ पूरा पर सेवानिवृति हो रहे।

विदाई समारोह में सभी डीन डायरेक्ट नियंत्रक कुलसचिव, अन्य अधिकारी एवं शिक्षकेतर कर्मचारी सम्मिलित हुआ। माननीय कुलपति महोदय ने फुल माला, अंगवस्त्र एवं श्रीमद्भागवत गीता दे कर सम्मानित किया।

कुलपति महोदय ने उनके उत्कृष्ट योगदान की सराहना की एवं उनके स्वस्थ और लंबी आयु की कामना की।कुलपति डा डी आर सिंह ने कहा की जब कोई नौकरी में आता है तभी उसकी सेवानिवृत्ति तय हो जाती है, ये नियति है। सभागार में उपस्थित सभी लोगों ने उनके कार्यों की सराहना की और उनके स्वस्थ जीवन की शुभकामनाएँ दी। इस मौके पे उनके परिवार के लोग भी उपस्थित थे। माहौल थोड़ा मर्माहत रहा पर सभी ने हँसते हुआ उनको विश्वविद्यालय सेवा से विदा किया।