समस्तीपुर बाजार समिति के नवीनीकरण के बीच बढ़ी व्यापारियों की परेशानियां, सब्जी मंडी में जाम और हिंसा की घटनाएं आम

समस्तीपुर

अशोक “अश्क” समस्तीपुर, समस्तीपुर बाजार समिति में पिछले दो ढाई वर्षों से चल रहे नवीनीकरण कार्य से स्थानीय व्यवसायियों को कई समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। खासकर सब्जी मंडी के व्यापारी इस निर्माण कार्य के कारण बहुत ज्यादा प्रभावित हुए हैं। हालात ये हो गया है कि व्यापारियों ने एक निजी मंडी चलाने का फैसला लिया था, लेकिन अब हालात और भी खराब हो गए है ।

हालांकि पिछले साल कुछ हद तक सब्जी व्यवसायियों को निजी मंडी चलाने में सफलता भी मिली थी, लेकिन इस साल स्थिति पूरी तरह बदल गई। मार्च और अप्रैल में अधिकतर दुकानदार पुराने बाजार समिति में लौट आए। इसके कारण, मंडी में स्थाई दुकानें न होने के कारण व्यापारियों को सड़क पर दुकानें लगाने की मजबूरी आई इसके कारण कई प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गईं।

समस्तीपुर सब्जी मंडी में इन दिनों सड़क पर लगी दुकानों के कारण जाम की स्थिति आम हो गई है। जाम के कारण बाहरी व्यापारियों को माल खरीदने और ले जाने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है। यह समस्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती ही जा रही है। एक ओर जहां व्यापारियों को अपने माल के आदान-प्रदान में मुश्किलें हो रही हैं, वहीं दूसरी ओर सड़क पर दुकानें लगाने से मंडी के अंदर अराजकता का माहौल बन गया है।

जाम की वजह से आए दिन झगड़े होते हैं और कई बार यह झगड़े हिंसक रूप भी ले लेते हैं । कल रात भी एक ऐसी ही हिंसक घटना घटित हुई । एक बाहरी व्यापारी को बाजार समिति के पलीदारों द्वारा बुरी तरह पीटा गया। इस मारपीट में व्यापारी का सिर फट गया, लेकिन इस घटना के बावजूद स्थानीय दुकानदारों ने न तो कोई कदम उठाया और न ही प्रशासन ने कोई एक्शन लिया।

इस तरह की घटनाएं बाजार समिति के लिए एक गंभीर समस्या बन चुकी हैं, जो न केवल व्यापारियों के लिए, बल्कि यहां आने वाले बाहरी व्यापारियों के लिए भी एक बड़ा संकट उत्पन्न कर रही हैं यदि यह स्थिति बनी रही, तो आने वाले समय में समस्तीपुर सब्जी मंडी में बाहरी व्यापारियों का आना-जाना कम हो सकता है। यह व्यापारियों और बाजार समिति के विकास के लिए एक चिंता का विषय है ।

अगर प्रशासनिक स्टार से इस समस्या के निदान के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया तो बाजार समिति का समग्र व्यापार प्रभावित हो सकता है, जो समस्तीपुर के विकास के लिए अच्छा नहीं है ।