समस्तीपुर,अशोक “अश्क” सीमावर्ती दरभंगा एयरपोर्ट पर बुधवार को सेना के एक जवान को गिरफ्तार किया गया है जिसकी पहचान करनजीत कुमार चौधरी के रूप में हुई है, जो जम्मू-कश्मीर में तैनात है। जानकारी के अनुसार, एयरपोर्ट पर सुरक्षा जांच के दौरान करनजीत के बैग से नौ कारतूस बरामद हुए, जिससे पूरे एयरपोर्ट परिसर में हड़कंप मच गया। दरभंगा एयरपोर्ट के सुरक्षा बलों द्वारा की गई नियमित स्क्रीनिंग के दौरान जब करनजीत के बैग की तलाशी ली गई, तो उसमें नौ कारतूस मिले।
इसके बाद सुरक्षाकर्मियों ने उसे पकड़ लिया और घटना की जानकारी पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंचकर जवान को गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ शुरू कर दी। जवान के बैग से कारतूस मिलने के बाद विमानन कंपनी के कर्मचारियों और एयरपोर्ट पर मौजूद यात्रियों में घबराहट फैल गई। सुरक्षाकर्मियों ने स्थिति को नियंत्रित किया और करनजीत को एपीएसयू (एयरपोर्ट पुलिस सेक्योरिटी यूनिट) टीम के हवाले कर दिया।
बाद में पुलिस ने इसे सदर थाने भेज दिया, जहां उससे विस्तृत पूछताछ की जा रही है । पुलिस द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार, करनजीत कुमार चौधरी सीतामढ़ी जिले के रीगा थाना क्षेत्र के सींघोरवा गांव का निवासी है। वह छुट्टी पर घर आया था और अब वापस जम्मू-कश्मीर लौट रहा था। उसकी फ्लाइट स्पाइसजेट द्वारा निर्धारित थी, जो सुबह 11.40 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरने वाली थी।
लेकिन एयरपोर्ट पर बैग से कारतूस बरामद होने के बाद उसकी यात्रा रद्द कर दी गई और उसे गिरफ्तार कर लिया गया। पूछताछ के दौरान करनजीत ने पुलिस को बताया कि वह सेना का नियमित जवान है और जम्मू-कश्मीर में तैनात है। वह करीब डेढ़ महीने पहले छुट्टी पर अपने घर आया था और अब उसकी छुट्टी समाप्त हो गई थी, जिसके बाद वह दिल्ली होते हुए वापस अपने कार्यस्थल लौटने जा रहा था।
इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर ली है और पूछताछ जारी है। सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि सेना के जवान के पास कारतूस कैसे पहुंचे और उनका उद्देश्य क्या था। यह घटना दरभंगा एयरपोर्ट पर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है, क्योंकि सेना के जवान के पास ऐसे आपत्तिजनक सामान का होना सुरक्षा एजेंसियों के लिए गंभीर चिंता का विषय है। फिलहाल, पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है और आगे की कार्रवाई जारी है।