पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के हड़ताल को बिहार प्रोग्रेसिव यूनीवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन ने दिया समर्थन

पटना

कर्मचारियों की मांग जायज अपने हक़ की आवाज उठा रहे हैं – बीपूटा

स्टेट डेस्क/पटना: पटना विश्वविद्यालय कर्मचारी संघ के बैनर तले विश्वविद्यालय में अपनी मांगों को ले कर हड़ताल कर रहे कर्मचारियों की हड़ताल को बिहार प्रोग्रेसिव यूनीवर्सिटी टीचर्स एसोसिएशन (बीपूटा) ने समर्थन दिया। बीपूटा के तरफ से कोषाध्यक्ष डॉ शोभन चक्रवर्ती तथा डॉ आशुतोष कुमार ने समर्थन पत्र दिया तथा हड़ताल को संबोधित किया।

बीपूटा के कोषाध्यक्ष डॉ शोभन चक्रवर्ती ने कहा कि पटना विश्वविद्यालय के कर्मचारी संगठनों की मांग जायज है। बीपूटा इनके आंदोलन के साथ खड़ा है। कर्मचारी विश्वविद्यालय के अभिन्न अंग हैं। छात्रों ,कर्मचारियों तथा शिक्षकों की एकता विश्वविद्यालय को बेहतर बना सकती है।

कर्मचारियों की सभी मांगें रोजगार शिक्षा, पेंशन, सम्मानजनक व्यवहार, स्वास्थ्य से जुड़ी हैं। ये सारी मांगें बुनियादी किस्म की हैं और कर्मचारियों के अधिकार हैं। हम विश्वविद्यालय प्रशासन से इनकी मांगों को अविलंब पुरा करने की मांग करते हैं।