पूर्णिया : जोश और उत्साह से लबरेज रहा जदयू कार्यकर्ता सम्मेलन.. दस हजार कार्यकर्ताओं की बैठने की जगह थी लेकिन पहुंचे 25 हजार…सड़क से शुरू होकर एयरपोर्ट तक पहुंचा नीतीश कुमार का विकास…पढ़ें पूरी खबर

पूर्णियाँ

पूर्णिया:-08 दिसंबर(राजेश कुमार झा)जोश और उत्साह से लबरेज रहा पूर्णिया में जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन.दस हजार कार्यकर्ताओं की बैठने की जगह थी लेकिन तकरीबन 25 हजार कार्यकर्ता सम्मेलन में भाग लेने के लिए शामिल हुए.जिले में पहली बार इतने बृहद तरीके एवं शांतिपूर्ण माहौल में सम्पन्न हुआ जदयू का कार्यकर्ता सम्मेलन.

बताते चलें कि 2025 में पूरे बिहार में विधानसभा चुनाव होनी है.जिसको लेकर सभी दलों ने कमर कसनी शुरू कर दी.सभी दलों ने अपने अपने कार्यकर्ताओं को रिझाने मनाने और उनके साथ सीधे संवाद करने के लिए हर जिलों में कार्यकर्ता सम्मेलन शुरू कर दिया है.इस कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत जेडीयू ने शुरू कर दी है.

जिसके तहत आज पूर्णिया में बड़े ही बृहद पैमाने में जिला स्कूल के मैदान में सम्पन्न हुआ.जिसमें जिले के सभी जेडीयू के विधायक,मंत्री, सांसद के अलावे पटना से संजय झा भी मौजूद रहे.सम्मेलन में सभी कार्यकर्ताओं के साथ सभी नेतागणों ने सीधे संवाद कर नीतीश सरकार की उपलब्धियों के बारे में जानकारी देते हुए आने वाले विधानसभा में चुनाव में जदयू को पूरी बहुमत के साथ बिहार की सत्ता में आने की बातें कही.

पूर्णिया पर विशेष चर्चा करते हुए बताए कि आज आपलोग इस बात को समझें और लोगों को भी बताएं कि पूर्णिया में सड़क से शुरू होकर आज एयरपोर्ट तक विकास पहुंच चुका है.इसलिए आपलोग पूरी हिम्मत और विश्वास के साथ आने वाले विधानसभा चुनाव में पूरी ईमानदारी के साथ अपनी भागीदारी निभाएं.