डेस्क। दैनिक जीवन की व्यस्तता एवं आगे बढ़ने की होड़ के बावजूद भी व्यक्तियो को एक स्तर पर खुशहाली अत्यंत आवश्यक महसूस होती ही है इसी अवधारणा के अंतर्गत मुस्कुराए कानपुर एवं आरोहम द्वारा आरोहम हैप्पीनेस होम बिठूर में हैप्पीनेस सेंटर का शुभारंभ डॉ उमेश पालीवाल डॉ सुधांशु राय रिटायर्ड आईपीएस रतन श्रीवास्तव विशेष शुक्ला कर्नल जाहिद सिद्दीकी वंदना निगम एलाइंस अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष पंकज श्रीवास्तव प्राचार्य डॉ अखिलेश पांडे पूर्व प्राचार्य प्रो मृदुला शुक्ला पारस हॉस्पिटल एसो डायरेक्टर डॉ आदित्य अग्रवाल एवं राजेश ग्रोवर द्वारा किया गया।
मुख्य सलाहकार डॉ उमेश पालीवाल ने कहा कि हमारा प्रयास है कि हम कानपुर को खुशहाल कानपुर की श्रेणी में स्थापित करें जिसके अंतर्गत मुस्कुराए कानपुर अपने विशेषज्ञों के सहयोग से हैप्पीनेस सेंटर के द्वारा नागरिकों के जीवन में मुस्कुराहट पैदा करेगा।
मुख्य सलाहकार डॉ सुधांशु राय ने कहा कि यह सेंटर एक पॉजिटिव सोच के साथ स्थापित हो रहा है जहां लोग आकर कुछ गतिविधियों में सम्मिलित होकर अपना खालीपन या व्यस्त समय के तनाव से दूर रहना या अपने लिए जीना और जीवन के वास्तविक उद्देश्य के बारे में जानकर उसके अनुसार दृष्टिकोण विकसित करना इत्यादि पर केंद्र फोकस करेगा।
कर्नल सिद्दीकी ने मुस्कुराहट को अपने संपूर्ण जीवन में अपनाने पर बल दिया तो वही मीडिया एक्सपर्ट विशेष शुक्ला ने मुस्कुराए कानपुर की इस पहल को एक नवाचार की संज्ञा दी और कहा कि हैप्पीनेस हमारी वास्तविक जरूरत है। पंकज श्रीवास्तव ने मुस्कुराए कानपुर के सहयोग से हैप्पीनेस बैंक को शुरू करने को कहा।
इस अवसर पर वहां पर उपस्थित लोगों ने हैप्पीनेस की भावना के अनुसार ही अपनी परफॉर्मेंस से जिसमें मुख्य रूप से अकबरपुर डिग्री कॉलेज के प्राचार्य डॉक्टर अखिलेश पांडे ने बांसुरी वादन तो वहीं वरिष्ठ समाजसेवी सरिता द्विवेदी ने अपने नृत्य, सिंगर राजीव सक्सेना, अर्चना पांडे रवि कुमार डॉ मीनाक्षी अनुराग शिक्षिका रेखा दिवाकर ने अपने गायन से लोगों को आनंदित किया।
मुस्कुराए कानपुर की स्मारिका के फ्रंट कवर का अनावरण भी अतिथियों द्वारा किया गया l
शिवांगी द्विवेदी को हैप्पीनेस एंबेसडर एवं शिखा शुक्ला को पर्यटन एम्बेसडर के रूप में कार्य करने का दायित्व दिया गया। पूर्व प्राचार्य प्रो मृदुला शुक्ला एवं गोविंद दुबे ने आए हुए सभी अतिथियों का स्वागत किया।
धन्यवाद ज्ञापन डॉ कविता अरोरा एवं सीमा निगम द्वारा किया गया। कार्यक्रम संचालन दीपिका श्रीवास्तव एवं बृजेश शर्मा बिरजू ने किया। कार्यक्रम का संयोजन प्रोग्राम डायरेक्टर राजेश ग्रोवर मनीष दीक्षित डॉ राव विक्रम ,डॉ कामायनी शर्मा एवं सिमरनजीत सिंह द्वारा किया गया।
इस अवसर पर हर क्षेत्र के विशेषज्ञ जिसमें मुख्य रूप से डॉ अनुराग मेहरोत्रा रतन राठौर आयुर्वेदाचार्य डॉ मनीष यादव मनीष दीक्षित अनूप द्विवेदी रचना अवस्थी अनिल गुप्ता ज्वाइंट रजिस्ट्रार आईआईटी मनोज दिवाकर नेचुरोपैथिस्ट डॉ अमरनाथ कश्यप योगाचार्य डॉ ओम प्रकाश आनंद विज्ञान भारती अध्यक्ष डॉ सुनील मिश्रा मीना मल्होत्रा डॉ पारूल भार्गव डॉ महेंद्र यादव डॉ हेमंत मोहन श्याम जी निगम सुखबीर मलिक पूर्व प्राचार्य प्रो जी एल श्रीवास्तव प्रीति रंजन अदिति शुक्ला सुरभि द्विवेदी सीमा अग्रहरि विजय पाल जैन डॉ अभिनव कुशवाहा डॉ अजय गौतम विनीता अग्रवाल सहित बड़ी संख्या में शहर के गणमान्य समाजसेवी मौजूद रहे।