बिहारशरीफ/अविनाश पांडेय: अपराध एवं अपराधियों के खिलाफ पुलिस की मुहिम जारी है। नालंदा जिले के एकंगरसराय थाना क्षेत्र में घटी सरिया भरे ट्रक लूट कांड का 1 घंटे के भीतर उद्वेदन कर दिया गया। पुलिस ने लूट गए ट्रक को बरामद करते हुए इस घटना में शामिल अपराधियों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी कर रही है।
8 दिसंबर 2024 की रात्रि करीब 12:30 बजे एकंगरसराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा को सूचना मिली कि सरिया से भरे ट्रक को लूट गया है। सूचना के तत्काल बाद थानाध्यक्ष त्वरित कार्रवाई करते हुए रात्रि गश्ती दल से संपर्क कर ट्रक का पीछा करने लगे। साथ ही थानाध्यक्ष द्वारा आसपास के सभी थानों को उक्त लूट की जानकारी दी एवं उनके बॉर्डर सील करने को कहा।
पुलिस की बढ़ती दबिश से घबराकर अपराधियों ने ट्रक को बाबू बीघा हनुमान मंदिर के पास खड़ा कर वहां से फरार हो गए। ट्रक एवं उसमें रखे सामग्री को सही सलामत बरामद करने के पश्चात एकंगरसराय थाने की पुलिस द्वारा अपराधियों के स्कॉर्पियो का पीछा किया। जिसमें उक्त ट्रक के चालक एवं खलासी को ले जाया जा रहा था।
इस बीच खुदागंज थानाध्यक्ष को संपर्क कर सारी जानकारी दी गई। खुदागंज थाना द्वारा उक्त स्कॉर्पियो का पीछा किया गया। दबाव में आकर अपराधियों ने ट्रक के चालक एवं खलासी को खुदागंज थाना क्षेत्र के नारायणपुर हाईवे पर छोड़कर स्कॉर्पियो सहित फरार हो गए।
एकंगरसराय थाना एवं खुदागंज थाना की तत्परता से उक्त ट्रक एवं उसमें रखे करीब 10 लाख रुपए मूल्य के लोहे के सरिया को बरामद कर लिया गया एवं ट्रक के चालक एवं खलासी को 1 घंटे के अंदर सही सलामत बरामद कर लिया गया। एकांकर सराय थानाध्यक्ष अखिलेश कुमार झा ने बताया कि ट्रक के चालक एवं खलासी के बयान के आधार पर प्राथमिक की दर्ज कराई गई है।