कौशलेंद्र। बिहार के मनेर में रविवार रात अज्ञात बदमाशों ने राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आईटी सेल के कर्मी 18 वर्षीय कुंदन आर्य की गोली मारकर हत्या कर दी। यह घटना उस वक्त घटी जब कुंदन अपने कार्यस्थल से गांव लौट रहे थे। हत्या के बाद उन्हें गंभीर हालत में पटना के पारस अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
कुंदन आर्य, उपेंद्र कुशवाहा की बिहार यात्रा में शामिल थे और रविवार रात तक यात्रा कार्यक्रम में उनके साथ थे। उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया ‘एक्स’ के जरिए इस घटना पर दुख व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से त्वरित कार्रवाई की अपील की।
उन्होंने लिखा, “मेरी पार्टी राष्ट्रीय लोक मोर्चा के आईटी सेल में कार्यरत 18 वर्षीय नवजवान कुंदन आर्य, जो कल रात 10 बजे तक बिहार यात्रा में मेरे साथ था, को मनेर के पास अपने गांव जाते वक्त गोली मारी गई। अभी थोड़ी देर पहले उनकी दुखद मौत हो गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिजनों को दुख सहने की ताकत दे।”
कुशवाहा ने मुख्यमंत्री से विशेष अनुरोध किया कि वे इस हत्या की जांच में खुद संज्ञान लें ताकि अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जा सके और कानून के तहत आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित हो सके। कुशवाहा ने अपनी बिहार यात्रा के सातवें चरण की शुरुआत 5 दिसंबर को मोतिहारी से की थी, और उसके बाद 6 दिसंबर को बेतिया, 7 दिसंबर को गोपालगंज और 8 दिसंबर को सीवान में कार्यकर्ताओं को संबोधित किया था।
यात्रा के बाद वे पटना लौटे थे, जहां यह दुखद घटना घटी। कुंदन आर्य की हत्या ने राज्य की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं, और स्थानीय नेताओं ने इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है, लेकिन अब तक अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।