नालंदा: पैदल गस्ती कर रहे चौकीदार को अपराधियों ने मार दी गोली, बदमाशों की पहचान में जुटी पुलिस

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: पैदल गस्ती कर रहे चौकीदार को अपराधियों ने गोली मार दी। यह घटना नालंदा जिले के रहुई थाना क्षेत्र के रसोई बाजार में सोमवार की देर रात्रि घटी। घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे रघुवी थाना अध्यक्ष कुणाल कुमार ने जख्मी चौकीदार को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया है। जख्मी चौकीदार की पहचान राहुल थाना क्षेत्र के शोशनदी गांव निवासी लाख देव पासवान और पुटूस कुमार के रूप में की गई है।

घटना की जानकारी रहुई थानाध्यक्ष को दी गई। जहां सूचना प्राप्त होते ही एसडीपीओ- 2 और थानाध्यक्ष ने घटना स्थल पर पहुंचकर जायजा लिया। sdpo-2 संजय कुमार जायसवाल ने बताया कि चौकीदार दिलीप पासवान और अलखदेव पासवान थाना क्षेत्र के प्रतिष्ठानों,एटीएम और बैंकों की सुरक्षा के लिए रात्रि ड्यूटी रहुई बाजार में लगा था।

जहां रात्रि ड्यूटी के क्रम में संदिग्ध लोगों पर नजर पड़ी जहां पूछ ताछ किया तो भागने लगे। इसी क्रम में बदमाशों ने चौकीदार अलखदेव पासवान पर गोली चला दी। जिससे वह ज़ख्मी हो गए। वहीं पुलिस लगातार बदमाशों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही हैं।