जिलाधिकारी के अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक आयोजित

नालंदा

Biharsharif/Avinash pandey: नालंदा के जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में धान अधिप्राप्ति टास्क फोर्स की समीक्षा बैठक का आयोजित की गई। समीक्षा के क्रम में सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी को निर्देश देते हुए उन्होंने कहा कि सभी योग्य समितियों को क्रियाशील रखें,साथ ही ज्यादा से ज्यादा किसानों से धान क्रय करते हुए यथाशीघ्र भुगतान सुनिश्चित करें, 24 घंटे के अंदर एडवाइस जेनरेट करें ।

वैसी समितियां जो तकनीकी या वैधानिक कारणों से धान अधिप्राप्ति का कार्य नहीं कर पा रही है। उन समितियों के किसानों की सहमति से बगल के पैक्स से संबद्ध करने संबंधित प्रस्ताव तथा क्रियाशील पैक्सों में शेष बची समितियों से मिलों से संबद्धता हेतु प्रस्ताव प्राप्त कर अगली टास्क फोर्स की बैठक में उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया।

जिलेभर में धान अधिप्राप्ति से संबंधित जानकारियां निम्नवत है

चयनित पैक्स 200 चयनित व्यापार मंडल 13 सभी समितियों को सीसी दी गई क्रियाशील पैक्स 137 क्रियाशील व्यापार मंडल 9 / 366 किसानों से 3332.85 मेट्रिक टन अधिप्राप्ति की गई। PFMS में SFC द्वारा अपलोड किसानों की संख्या 176 बैंक के द्वारा भुगतान किए गए किसानों की संख्या 175

इस अवसर पर डॉ जितेंद्र कुमार, विधायक, अस्थावां,उप विकास आयुक्त, डीएम एसएफसी पंकज कुमार, उपाध्यक्ष को ऑपरेटिव बैंक , जिला सहकारिता पदाधिकारी, जिला कृषि पदाधिकारी ,जिला आपूर्ति पदाधिकारी, सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी आदि उपस्थित थे ।