तिरहुत स्नातक उप चुनाव में निर्दलीय प्रत्याशी शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी विजयी, शिक्षकों में खुशी और बांटी मिठाइयां

शिवहर

शिवहर / राजन द्विवेदी। तिरहुत स्नातक उपचुनाव में स्वतंत्र उम्मीदवार शिक्षक नेता बंशीधर ब्रजवासी जी की इतिहासिक जीत पर राजकीय मध्य विद्यालय मिर्ज़ापुर धोबाहीं के शिक्षकों ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपने अपार खुशियों का इज़हार किया ।
सभी शिक्षकों ने अपने नेता की इस इतिहासिक जीत के लिए शिक्षकों , विद्यार्थियों , शिक्षित बेरोजगारों , वित्त रहित शिक्षकों , प्रबुद्धजनों को धन्यवाद अर्पित किया उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं दी।

अपने नवनिर्वाचित विधान परिषद सदस्य श्री बंशीधर ब्रजवासी जी को अनंत शुभकामनाएं व्यक्त की तथा आशा व्यक्त की कि इनके द्वारा तिरहुत स्नातक क्षेत्र में खुशहाली एवं समृद्धि आएगी। शिक्षकों की लंबित मांगे पूरी होने की संभावना पर बल दिया।

मौके पर मो० फखरूल हसन , इंद्रदेव साह, कुमारी मंजू , मो० नाशीद रजा , मो० इरफानुल्लाह , गुंजन पांडे और ज्योति कुमारी आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर अपनी हार्दिक प्रसन्नता और खुशियों का इज़हार किया ।