चंपारण : जिला के सभी राजस्व ग्राम को आदर्श ग्राम बनाने के लक्ष्य को पूरा करें : शंभू शरण पांडेय

मोतिहारी

मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जिला उप विकास आयुक्त शंभू शरण पांडे ने अपने कार्यालय कक्ष में ग्रामीण विकास के अधिकारियों के साथ बैठक कर पूर्वी चंपारण जिला के सभी राजस्व ग्राम को आदर्श ग्राम के रूप में विकसित करने का लक्ष्य दिया। उप विकास आयुक्त ने कहा कि सभी गांव को सरकार की सारी योजनाओं से अच्छादित करते हुए गांवों में मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध करना सुनिश्चित की जाए।

बैठक के दौरान लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की समीक्षा की गई। समीक्षा बैठक में शौचालय निर्माण को पूर्ण कराते हुए उसके लिए निर्धारित प्रोत्साहन राशि का भुगतान 15 जनवरी तक हर हाल में करने का निर्देश दिया। पंचायत में नए स्वच्छता पर्यवेक्षक एवं स्वच्छता कर्मी के चयन के लिए एक सप्ताह का समय दिया गया।

उप विकास ने कहा कि जहां पर सामुदायिक स्वच्छता निर्माण का कार्य अभी प्रारंभ नहीं किया गया है वहां शीघ्र कार्य प्रारंभ करते हुए कार्य पूर्ण कराकर उसका भुगतान करना सुनिश्चित किया जाए। बैठक में उप विकास आयुक्त के साथ निदेशक डीआरडीए, जिला समन्वयक, जिला सलाहकार सहित प्रखंड समन्वयक उपस्थित थे।