रेल सुरक्षा बल द्वारा रेल संपत्ति एवं यात्री सुरक्षा को लेकर चलाया गया सघन अभियान

पटना

हाजीपुर, रविशंकर। पूर्व मध्य रेल का रेल सुरक्षा बल रेल सम्पत्ति की सुरक्षा एवं अवैध सामानों की धर-पकड़ सहित यात्रियों की सुरक्षा हेतु निरन्तर कार्यरत है । इसी कड़ी में ऑपरेशन उपलब्ध के तहत् आरपीएफ/मुजफ्फरपुर द्वारा सामान्य श्रेणी के रेल यात्रा टिकटों की अदला-बदली/हेरा-फेरी करने वाले चार व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया ।

गिरफ्तार व्यक्ति से टिकटों की कूट रचना करने वाले स्टैम्प सहित अन्य उपकरण बरामद किए गए । एक अन्य घटना में पिछले दिनों मानसी स्टेशन से 13248 के खुलने के पश्चात् वातानुकूलित कोच में मोबाईल फोन तथा कीमती गहना रखे एक महिला के पर्स को किसी अज्ञात व्यक्ति ने झपट्टा मारकर चलती गाड़ी से कूद गया ।

सूचना मिलते ही रेल सुरक्षा बल द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए मानीस तथा खगड़िया स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज के आधार पर दो संदिग्धों की पहचान की गयी जिसे बाद में अलौली थाना के सहयोग से दोनों को गिरफ्तार किया गया । दोनों अभियुक्तों द्वारा उक्त घटना में अपनी संलिप्तता को स्वीकार किया गया ।

इसी तरह रेल सुरक्षा बल द्वारा मोतिहारी में चलाए जाने वाले रेल सुरक्षा बल के फर्जी ट्रेनिंग सेंटर का पर्दाफाश करके रेलवे के अन्य विभागों में फर्जी तरीकों से नौकरी का झांसा दिलाकर फर्जीवाड़ा करने वाले गैंग के सदस्यों को गिरफ्तार कर फर्जी दस्तावेज, डिजिटल साक्ष्य सहित अन्य अवैध सामग्री बरामद की गयी ।

रेल सुरक्षा बल द्वारा ऑपरेशन रेल प्रहरी के तहत गाड़ी संख्या 22351 में दिनांक 07.12.2024 को मार्गरक्षक टीम ने संदेह होने पर एक लड़की से पूछताछ की । बाद में मार्गरक्षण टीम द्वारा इसे दानापुर पोस्ट लाया गया । आरपीएफ/दानापुर द्वारा तत्काल आजमगढ़ थाना कटिहार से संपर्क कर इस संबंध में आवश्यक कार्यवाही हेतु सूचना दी गयी ।

यात्री सामानों की चोरी की रोकथामि हेतु गछित आरपीएफ/मुजफ्फरपुर की टीम द्वारा 09.12.2024 को 15232 एक्सप्रेस में यात्रा कर रहे एक यात्री का मोबाईल फोन छीनकर भाग रहे एक व्यक्ति को पकड़ा गया । इसी तरह रेल सुरक्षा बल द्वारा विभिन्न स्टेशनों एवं ट्रेनों में चेकिंग के दौरान प्रतिबंधित सामान भी बरामद किए गए।