मोतिहारी/ राजन द्विवेदी। जदयू राज्य कार्यकारिणी परिषद के सदस्य दिव्यांशु भारद्वाज के आवास पर आगामी 15 दिसंबर को मोतिहारी के बापू सभागार में प्रस्तावित जदयू जिला सम्मेलन को सफल बनाने के लिए आनंदपुरी बेलबनवा में एक तैयारी बैठक हुई।
इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व विधान पार्षद एवं कार्यक्रम प्रभारी राजू यादव, जिला अध्यक्ष मंजू देवी, वरिष्ठ जदयू नेता उपेंद्र प्रसाद एवं सुनील कुमार शामिल हुए। बैठक में सैकड़ों युवा कार्यकर्ताओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बैठक के दौरान, कार्यक्रम प्रभारी राजू यादव, जिला अध्यक्ष मंजू देवी और राज्य कार्यकारिणी परिषद के सदस्य दिव्यांशु भारद्वाज ने युवा साथियों को आगामी सम्मेलन को ऐतिहासिक बनाने के लिए दिशा-निर्देश दिए। साथ ही, सभी ने बिहार यशस्वी मुख्यमंत्री आदरणीय नेता नीतीश कुमार जी के नेतृत्व में 2025 के बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए की ऐतिहासिक जीत सुनिश्चित करने का संकल्प लिया।
यह बैठक पार्टी के भीतर अनुशासन, एकता और समर्पण को मजबूत बनाने का एक महत्वपूर्ण प्रयास था। सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने अपनी पूर्ण प्रतिबद्धता व्यक्त की और सम्मेलन को सफल बनाने के लिए अपने-अपने स्तर पर कार्य करने का निर्णय लिया। बैठक मे पूर्व मुखिआ राजन सिंह, उप मुखिया रविंद्र यादव, समाजसेवी संजय सिंह,सिद्धांत पटेल,
रजत सिंह, सुमित कुमार,सनी सिंह, शुभम चौहान, इफ़्तेखर अहमद, बमबम कुमार, निखिल कुमार,सोमू कुमार, रहील बिन रेजा,कुणाल सिंह, छोटन सिंह,आनंद कुमार, अभिषेक साह, अमन जायसवाल, सोनू जीरात, आशीष श्रीवास्तव, राहुल कुमार, आदित्य कुमार, पार्थ, अमन, मोलू,मासूम नबी, मयंक कुमार पंकज कुमार सहित दर्जनों युवा उपस्थित रहे।