आर एल महतो बीएड कॉलेज में समारोह पुर्वक भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया
समस्तीपुर /दलसिंहसराय(मोहम्मद जमशेद)आज 12 दिसंबर स्थानीय आर एल महतो इंस्टिट्यूट ऑफ एजुकेशन में एनसीटीई, नई दिल्ली के निर्देशानुसार दो दिवसीय भारतीय भाषा उत्सव मनाया गया। इसके अंतर्गत प्रशिक्षुओं के बीच में निबंध लेखन एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का समापन सफल प्रतिभागियों के बीच प्रशस्ति पत्र, मोमेंटो एवं मैडल प्रदान कर सम्मानित करते हुए किया गया।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए महाविद्यालय के निदेशक प्रशांत कुमार पंकज ने कहा कि हम विद्या, बुद्धि, शक्ति और भाषा में निरंतर विकास कर रहे हैं। यदि हमारा भाषा उन्नत और समृद्धशाली है तो हमारा राष्ट्र भी उन्नत होगा। हमारा उन्नत भाषा कोष भारत वर्ष की अमूल्य निधि है। प्रधानाचार्य डॉ. धर्मेन्द्र कुमार ने कहा कि उन्नत भाषा कोष के द्वारा राष्ट्र के आत्म गौरव और गरिमा की वृद्धि हो।
योगेश कुमार ने कहा कि भाषा के द्वारा हम अपने भावों एवं विचारों को दूसरे के सामने प्रकट करते हैं। सर्वेश सुमन ने कहा कि भाषा जीवन की व्याख्या है एवं साहित्य समाज का दर्पण है। भाषा के माध्यम से मनुष्य अपना विचार आदान प्रदान करता है। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशिक्षु छात्र छात्राओं के बीच कई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें भाषा और समुदाय विषय पर निबंध लेखन में नेहा कुमारी ने प्रथम, अस्मिता कुमारी ने द्वितीय, खुशी कुमारी ने तृतीय स्थान और इसी विषय पर भाषण में कल्याणी झा ने प्रथम, मनीष कुमार ने द्वितीय एवं श्रवण कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।
वहीं क्षेत्रीय उत्सव विषय के निबंध लेखन में कविता कुमारी प्रथम, निक्की कुमारी द्वितीय एवं खुशबू कुमारी तृतीय स्थान और भाषण में श्रवण कुमार ने सफलता प्राप्त किया। भाषा संस्कृति और हम विषय के भाषण प्रतियोगिता में कल्याणी झा प्रथम, श्रवण कुमार द्वितीय, खुशी कुमारी तृतीय एवं निबंध लेखन में निशा कुमारी प्रथम, लक्ष्मी कुमारी द्वितीय एवं मधु कुमारी तृतीय स्थान पर सफल रहे।
कार्यक्रम का संचालन डॉ. निर्मल कुमार चंचल के द्वारा किया गया। मौके पर केशव कुमार चौधरी, सत्यम, उमा शंकर चंदन, डीएलएड विभागाध्यक्ष मो. इमामुद्दीन, योगेश कुमार, सर्वेश सुमन, नीलम कुमारी, कुमारी दीपा, रूपम कुमारी, पल्लव पारस, रूपक कौशल, पंकज गुप्ता, संतोष सुमन सहित अन्य प्रशिक्षु छात्र अध्यापक एवं अध्यापिकाएं उपस्थित थे।