स्कूल मे भीषण चोरी सामान के साथ चोर को पुलिस ने दबोचा

समस्तीपुर

समस्तीपुर(मोहम्मद जमशेद)आज 13 दिसंबर मध्य रात्री में उच्च विद्यालय हसौली कोठी विद्यालय से सरकार द्वारा प्रायोजित स्मार्ट क्लास के कमरा से ग्रिल एवं कमरा का ताला काट कर स्मार्ट क्लास से स्मार्ट टीवी 54 इंच-01, मोर्निटर-12 सीपीयू0-02 लैपटॉप-01, मोबाईल-01, इंटरनेट राउटर-01 प्रींटर-02, होम थिरेटर-01, पेन डाईव-01, हार्ड डिक्स 04 कि चोरी अज्ञात चोरो के द्वारा कर लिया गया था। प्राधानाचार्य उच्च विद्यालय हसौली कोठी के लिखित आवेदन के आधार पर उजियारपुर थाना कांड सं0-322/24 कांड दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया।

चोरी के उद्भेदन के दिशा निर्देश के आलोक में टीम का गठन किया गया। मानवीय आसुचना एवं तकनिकी अनुसंधान के क्रम में विक्की कुमार उम्र 15 एवं मोनू कुमार उम्र 25 वर्ष दोनो पिता हरेराम झा सा० पतैली थाना उजियारपुर जिला समस्तीपुर के घर से सामान बरामद किया गया है। विधि विरूद्ध किशोर बालक विक्की कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के अनुसार इस घटना में संलिप्त शुभम कुमार, गिरधर भंडारी एवं सिन्दु कुमार के साथ मिलकर घटना को अंजाम दिया गया है।

शुभम कुमार के स्वीकारोक्ति बयान के आधार पर चोरी की गई सामान की बरामदगी किया है।1. मोनिर्टर-11 02. सी0पी0यू0-02 03. माउस-14 04.किबोर्ड-03 05. स्मार्ट टी०भी0 54″-01 06.बैग-01 07. लैपटॉप-01 08. मोबाईल-01 कांड में चोरी गई मोबाईल 4 09. घटना में प्रयुक्त मोबाईल-04 09. राउटर-01 10. प्रींटर-01बरामद किया गया है!