कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार पर कुछ छात्रों का तालाबंदी जारी रहा
बक्सर/बिफोर प्रिंट। शाहाबाद क्षेत्र का इकलौते वीर कुंवर सिंह कृषि कालेज का शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था सुधरने का नाम नहीं ले रहा है। शनिवार को तीसरे दिन भी कालेज के कुछ छात्रों ने कालेज के मुख्य प्रवेश द्वार व प्रशासनिक भवन के प्रवेश द्वार पर ताला बंद कर रखा। दुष्परिणाम कालेज परिसर का शैक्षणिक व प्रशासनिक व्यवस्था पूरी तरह से पंगु हो गई है।
एकतरफ कालेज का पठन पाठन अवरूद्ध रहा। दुसरी ओर कालेज के कार्यालय का काम काज बाधित रहा। सरकार के कृषि विभाग के दिशा निर्देश के आलोक में कालेज प्रबंधन की ओर से क्षेत्र के सामान्य किसानों को खाद की अनुज्ञप्ति लेने को अनुभवी बनाए जाने को गत 11 दिसंबर से आयोजित होने वाला पाठ्यक्रम से संबंधित प्रशिक्षण का शुभारंभ नहीं हो सका।
कृषि कालेज की अंदरूनी गंदी राजनीति से दूरी रखने वाले दूर सुदूर स्थानों के सामान्य छात्र छात्राआंें के समक्ष यहां पठन-पाठन की विकट समस्या उत्पन्न हो गई है। आगामी जनवरी माह में शुरू होने वाली परीक्षा को लेकर पठन पाठन में रूचि रखने वाले छात्र छात्राआंें को चिंता सताने लगी है।
छात्रों के समक्ष सवाल खड़े होने लगे है कि कालेज में पठन पाठन का माहौल व प्रशासनिक व्यवस्था में गुणात्मक सुधार नहीं हुआ तो वे परीक्षा कैसे देंगंें? यह सवाल उनके मानस पटल पर तैरने लगा है। आश्चर्य की बात तो यह है कि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा प्रो मुकेश कुमार सिन्हा को प्राचार्य के तौर पर पदस्थापन को आदेश जारी किए तीन दिन गुजर गए।
पर कुछ छात्रों द्वारा कालेज के प्रवेश द्वार का ताला बंद कर प्राचार्य के तौर पर प्रो.सिन्हा के आगमन का विरोध जताया जा रहा है। प्रो. सिन्हा तीसरे दिन भी पदभार ग्रहण करने यहां नहीं आ सके। शैक्षणिक व प्रशासनिक अराजक स्थिति में सुधार लाने व शोरगुल मचाने वाले कालेज के छात्रों से बातचीत करने को वर्तमान प्रभारी प्राचार्य डा.रियाज अहमद के माध्यम से बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा.डीआर.सिंह द्वारा बुलावा का संदेश भेजा है।
उधर, कुलपति डा.डी.आर.सिंह ने कहा कि विश्वपविद्यालय प्रशासन सूबे में किसानों को उर्जावान के साथ धनवान बनाए जाने को लेकर कृषि के क्षेत्र में विज्ञानियों के सहयोग से नित्य नए आयाम देने को सचेष्ट है। कुलपति ने कहा कि विश्वविद्यालय अंर्तगत सभी कालेजों में पठन पाठन का माहौल सदैव बरकरार रखने व छात्र छात्राआंें के बीच अनुशासन के साथ शिक्षकों को पठन पाठन के प्रति गंभीर रहने को हिदायद दी गई है। छात्र छात्राओं के पठन पाठन की हरेक सुविधा व संसाधन उपलब्ध कराए जाने को लेकर विवि का संबंधित विभाग हमेशा क्रियाशील है।
उधर डुमरांव स्थित कृषि कालेज के वर्तमान प्रभारी प्राचार्य डा.रियाज अहमद ने बताया कि बिहार कृषि विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा कालेज के कुछ छात्रों को उनकी समस्या से रूबरू होने व समस्या के समाधान की दिशा में छात्रों से बातचीत करने को बुलाया गया है। बिहार कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डा.डी.आर.सिंह के इस संदेश से कालेज के सभी शिक्षकों की मौजूदगी में छात्रों को अवगत कराया गया।
साथ ही कालेज के शिक्षकों टीम के साथ विश्वविद्यालय भेजने की बातें छात्रों के बीच कहीं गई। पर छात्र कुलपति से बातचीत करने के लिए विश्वविद्यालय जाने को अब तक तैयार नहीं हो सके है। बावजूद कृषि कालेज प्रशासन हंगामा करने वाले छात्रों को शांत करने व उन्हें विश्वविद्यालय के कुलपति के यहां भेजे जाने को लेकर प्रयासरत है।